टीम इंडिया इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश जाना था, मगर अब यह दौरा रद्द हो गया है. यानी भारतीय टीम अब तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी. हालांकि इस पर बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, मगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले महीने होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज की तैयारियों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. दरअसल दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों इस समय सही नहीं है, जिस वजह से इसका असर सीरीज पर भी पड़ा.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: भारत ने अंग्रेजों को दूसरे दिन बैकफुट पर ढकेला, पहले बनाए 587 रन फिर आकाश- सिराज ने मिलकर उखाड़े तीन विकेट, 510 रन से पीछे इंग्लैंड
भारत के इस दौरे के रद्द होने के संकेत काफी मिल रहे थे, मगर सबसे बड़ा संकेत था बीसीबी ने अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री रोकना था. तकनीकी बोली मूल रूप से सोमवार यानी 7 जुलाई थी, जबकि वित्तीय बोली गुरुवार (10 जुलाई) को होनी थी. अब इसे रोक दिया गया है. क्रिकबज के अनुसार बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा-
हम जारी रखेंगे, हम मार्केट पर रिसर्च करने के लिए समय लेंगे. चीजों को जल्दी करने का कोई मतलब नहीं है. हम अलग-अलग अनुबंध दे सकते हैं.
शुरुआत में बीसीबी ने जुलाई 2025 से जून 2027 तक की दो साल की अवधि के लिए मीडिया अधिकार बेचने की योजना बनाई थी. हालांकि, अब इसका लक्ष्य मौजूदा साइकिल में शेष मैचों पर आगे बढ़ने से पहले 17 से 25 जुलाई तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 घरेलू सीरीज के अधिकार बेचना है.
वहीं एक भारतीय ब्रॉडकास्टर ने बताया-
उन्होंने हमें जानकारी दी है कि भारत के साथ कोई सीरीज नहीं है.टेंडर की घोषणा करने के बाद उन्होंने ITT नहीं दिया.वे अभी केवल पाकिस्तान सीरीज के लिए ही बिक्री कर रहे हैं. ITT या टेंडर का इंविटेशन 15 जून से 6 जुलाई तक उपलब्ध होने वाला था. जिसे पर स्थगित कर दिया गया है.
शुभमन गिल को लेकर केविन पीटरसन की एक साल पहले की भविष्यवाणी हुई सच, वायरल पोस्ट से सब हैरान
ADVERTISEMENT