IND VS ENG: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट पर पकड़ बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और दूसरे दिन 587 रन ठोक इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. भारत की तरफ से सबसे अहम योगदान कप्तान शुभमन गिल का था जिन्होंने 269 रन की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 89 रन ठोके. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा 77 रन ठोक दिए हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी उनका भरपूर साथ दिया. इस तरह इंग्लैंड की टीम अभी भी 510 रन पीछे है.
IND VS ENG: भारत ने अंग्रेजों को दूसरे दिन बैकफुट पर ढकेला, पहले बनाए 587 रन फिर आकाश- सिराज ने मिलकर उखाड़े तीन विकेट, 510 रन से पीछे इंग्लैंड
शुभमन गिल का दोहरा शतक
कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक से पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद भारत का पलड़ा भारी है. गिल ने 387 गेंद में 30 चौकों और तीन छक्कों से 269 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कल 87 रन की पारी खेली थी.
गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने. इससे पहले गिल ने चाय के बाद जोश टंग (119 रन पर दो विकेट) के दूसरे ओवर में पोप को आसान कैच थमाया. भारतीय कप्तान लगभग साढ़े आठ घंटे क्रीज पर रहे.
स्पिनर शोएब बशीर (167 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद आकाश दीप (06) और मोहम्मद सिराज (08) को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया.
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रन से की और सुबह के सत्र में 25 ओवर में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े. सुबह के सत्र में अधिकांश समय शॉर्ट गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं रही.