हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में अपनी उम्मीदों को बचाए रखा है. अपने ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड के हाथों 52 रन से गंवाने के बाद मुश्किल में पड़ी भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को पहला पॉइंट भी मिला, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहले ही अपना खाता खोल लिया था.
ADVERTISEMENT
भारत के अब ग्रुप स्टेज के दो मैच बचे हैं, ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे. हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी और भारतीय टीम अब ग्रुप स्टेज में ज्यादा से ज्यादा छह अंक तक पहुंच सकती है. ऐसे में हरमनप्रीत की सेना की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है.
ADVERTISEMENT