पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद कैसे T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? यहां जानें पूरा समीकरण

टीम इंडिया की टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ग्रुप स्‍टेज में अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान निदा डार से बात करती दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

भारत ने दो में से एक मैच में जीत हासिल की

दो पॉइंट के साथ ग्रुप ए में चौथे नंबर पर है टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. अपने ओपनिंग मैच न्‍यूजीलैंड के हाथों 52 रन से गंवाने के बाद मुश्किल में पड़ी भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए में अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को पहला पॉइंट भी मिला, जबकि पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को हराकर पहले ही अपना खाता खोल लिया था.

भारत के अब ग्रुप स्टेज के दो मैच बचे हैं, ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे. हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी और भारतीय टीम अब ग्रुप स्‍टेज में ज्‍यादा से ज्‍यादा छह अंक तक पहुंच सकती है. ऐसे में हरमनप्रीत की सेना की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share