जसप्रीत बुमराह के बौना कहे जाने पर टेंबा बवुमा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, जानें क्या जवाब दिया

जसप्रीत बुमराह के जरिए बौना कहे जाने पर टेंबा बवुमा ने अब अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि, मैंने सबकुछ मैदान पर ही छोड़ दिया था. मैं भूल चुका हूं. लेकिन मैंने उसे फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एक दूसरे को पास करते जसप्रीत बुमराह और टेंबा बवुमा (photo: getty)

Story Highlights:

बवुमा ने बुमराह के जरिए बौना कहने पर बयान दिया है

बवुमा ने कहा कि मैं वो सब पहले ही भुला चुका हूं

साउथ अफ्रीका के लिए भारत का दौरा एक ऐतिहासिक और यादगार था. अफ्रीकी टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी. ये जीत उन्हें टेंबा बवुमा की कप्तानी में मिली. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने 25 साल का सूखा खत्म किया और भारतीय जमीन पर जीत हासिल की.

टेस्ट सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम और खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा सवाल उठे. वहीं टीम ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला, वो भी फैंस को पसंद नहीं आया. टीम इंडिया 200 रन बनाने में भी संघर्ष करती दिखी और 4 पारी में वो सिर्फ एक बार ही ऐसा कर पाई. लेकिन इस दौरान उस वक्त विवाद हो गया जब बीच मैच में जसप्रीत बुमराह ने टेंबा बवुमा को बौना कह दिया.

कर्नाटक ने विजय हजारे में वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया

क्या था बौना वाला मामला?

कोलकाता टेस्ट चल रहा था जब बुमराह ने बवुमा को बौना कहा. ये सबकुछ स्टम्प माइक पर सुनाई दिया. हालांकि इस मुद्दे पर बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस और शुकरी कॉनरॉड ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. बवुमा ने भी इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया. हालांकि बाद में पंत और बुमराह ने गुवाहाटी टेस्ट में बवुमा से माफी मांगी.

बवुमा ने क्या कहा?

बता दें कि ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए कॉलम लिखते हुए बवुमा ने कहा कि, बुमराह और पंत ने बौना कहने पर उनसे माफी मांगी थी. बवुमा ने कहा कि, मुझे पता चला कि उन्होंने अपनी भाषा में मुझे कुछ कहा. दिन के अंत में दो सीनियर खिलाड़ी पंत और बुमराह मेरे पास आए और दोनों ने मुझसे माफी मांगी.

बवुमा ने आगे कहा कि, जब उन्होंने मुझसे माफी मांगी तो मुझे समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ. क्योंकि उस दौरान मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दिया था. इसके बाद मैंने अपने मीडिया मैनेजर से बात की. इसके बाद मैंने यही सोचा कि जो मैदान पर होता है, उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने क्या कहा. उसे आपको फ्यूल की तरह इस्तेमाल करना चाहिए और मोटिवेशन लेना चाहिए. लेकिन मैं अब ये सब भुला चुका हूं.

बिहार ने रचा इतिहास, अरुणाचल पर दर्ज की 397 रन की धमाकेदार जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share