भारत और इंग्लैंड जहां एक तरफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है उस बीच एक भारतीय इंग्लिश धरती पर रनों की बारिश कर रहा है. यह खिलाड़ी तिलक वर्मा है. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप 2025 में हैंपशर के लिए खेलते हुए दूसरा शतक ठोक दिया. डिवीजन एक में नॉटिंघमशर के खिलाफ मुकाबले में तिलक ने 112 रन की पारी खेली जो 256 गेंद में 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से आई. इससे उनकी टीम नॉटिंघम के आठ विकेट पर 578 रन के जवाब में तीसरे दिन के खेल की समाप्त तक छह विकेट पर 366 के स्कोर तक पहुंच गई.
ADVERTISEMENT
तिलक चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे और तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 111 रन था जो जल्द ही चार विकेट पर 173 हो गया. ऐसे समय में तिलक ने कप्तान बिल ब्राउन के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. 231 के कुल स्कोर पर ब्राउन आउट हो गए. तिलक का साथ देने के लिए अब फेलिक्स ऑर्गन आए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 126 रन जोड़े. तिलक ने शानदार बैटिंग जारी रखते हुए तीसरे मैच में दूसरी बार शतक लगाया.
हैंपशर की पारी पूरी तरह से तिलक के इर्द-गिर्द रही. उन्होंने नॉटिघमशर के धाकड़ गेंदबाजों जैसे मोहम्मद अब्बास, जॉश टंग, ब्रेट हटन और फरहान अहमद का शानदार तरीके से सामना किया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी हाल ही में काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशर के लिए ही खेले थे.
तिलक ने पिछले दो मैच में भी बनाए रन
तिलक ने इससे पिछले मुकाबले में वूर्सेस्टर के खिलाफ 56 और 47 रन की पारियां खेली थी. वहीं एसेक्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मुकाबले में शतक लगाया था. तब उन्होंने 100 रन की पारी खेली थी. तिलक ने हैंपशर के साथ चार मैच खेलने की डील की है. वह पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने यहां पर जोरदार खेल दिखाते हुए भारतीय टेस्ट टीम के दावे के लिए मजबूत बुनियाद रखी है.
ADVERTISEMENT