बड़ी खबर: भारत की इंग्लैंड के साथ वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान, जुलाई 2026 में होंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल

बड़ी खबर: भारत की इंग्लैंड के साथ वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान, जुलाई 2026 में होंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल
Indian Cricket Team Captain Shubman Gill with Teammates During a Practice Session (ICC via PTI Photo)

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड 2026 में सबसे पहले पांच टी20 मुकाबले खेलेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच जुलाई 2026 में तीन वनडे होने हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज का ऐलान हो गया. दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. यह सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी. अभी भारतीय पुरुष टीम पांच टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. अब अगले साल के मानसून में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया जाएगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 24 जुलाई को अपने घरेलू कैलेंडर का ऐलान किया. इसी में भारत के साथ सीरीज की जानकारी दी गई. 

भारत और इंग्लैंड जुलाई 2026 में सबसे पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. यह सीरीज 1 जुलाई से शुरू होगी और 11 जुलाई तक खेली जाएगी. इसके बाद 14 जुलाई से 19 जुलाई तक वनडे मुकाबले होने हैं. भारत ने आखिरी बार 2022 में इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज खेली थी. तब उसे जीत मिली थी.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के 2026 इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

मैच (फॉर्मेट) तारीख जगह समय
पहला टी20 1 जुलाई डरहम रात 11 बजे
दूसरा टी20 4 जुलाई मैनचेस्टर शाम 7 बजे
तीसरा टी20 7 जुलाई नॉटिंघम रात 11 बजे
चौथा टी20 9 जुलाई ब्रिस्टल रात 11 बजे
पांचवां टी20 11 जुलाई साउथैम्पटन रात 11 बजे
पहला वनडे 14 जुलाई बर्मिंघम शाम 5.30 बजे
दूसरा वनडे 16 जुलाई कार्डिफ शाम 5.30 बजे
तीसरा वनडे 19 जुलाई लॉर्ड्स शाम 3.30 बजे

महिला टीम भी करेगी इंग्लैंड का दौरा

 

वहीं भारत की महिला क्रिकेट टीम को भी अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इसके तहत टी20 और टेस्ट सीरीज होगी. भारतीय महिला टीम मई में इंग्लैंड जाएगी. 28 मई से 2 जून तक तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. 10 जुलाई से इकलौता टेस्ट खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम ने भी हाल ही में इंग्लैंड दौरा किया था. इसके तहत पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेली. इन दोनों में ही उसे जीत मिली.

मैच (फॉर्मेट) तारीख जगह समय
पहला टी20 28 मई चेम्सफॉर्ड रात 11 बजे
दूसरा टी20 30 मई ब्रिस्टल अभी फैसला होगा
तीसरा टी20 2 जून टॉन्टन रात 11 बजे
इकलौता टेस्ट 10 जुलाई लॉर्ड्स शाम 3.30 बजे से

वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक, 355 के चेज में फिर भी इंग्लैंड से नहीं जीत सका भारत