वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक, 355 के चेज में फिर भी इंग्लैंड से नहीं जीत सका भारत

वैभव सूर्यवंशी रहे फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक, 355 के चेज में फिर भी इंग्लैंड से नहीं जीत सका भारत
शतक का जश्‍न मनाते आयुष म्‍हात्रे

Story Highlights:

U-19 IND vs ENG : इंग्लैंड के सामने नहीं जीत सकी युवा टीम इंडिया

U-19 IND vs ENG : युवा टीम इंडिया के लिए आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक

U-19 IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां मैनचेस्टर टेस्ट में व्यस्त है. इस बीच अंडर-19 टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी दूसरे यूथ टेस्ट मैच के साथ समाप्त हो गया. अंडर-19 टीम इंडिया को दूसरे यूथ टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की युवा टीम ने 355 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज और कप्तान आयुष म्हात्रे ने दूसरी पारी में 80 गेंद पर 126 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके. जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला दूसरा यूथ टेस्ट मैच भी बराबरी पर समाप्त हुआ और सीरीज बेनतीजा रही. जबकि यूथ वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्ज़ा जमाया था.

आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक

अब इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में उनके सलामी बैटर बीजे डॉकिंस ने 184 गेंद में 11 चौके और चार छक्के से 136 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 5 विकेट पर 324 रन बनाकर दूसरी पारी घोषी कर दी और चार दिन के मैच में चौथे दिन टीम इंडिया को 355 रन का चेज दिया था. इसके जवाब में वैभव शून्य पर चलते बने तो कप्तान आयुष म्हात्रे ने 80 गेंद में 13 चौके और छह छक्के से 126 रन की पारी खेली. जबकि 46 गेंद में तेजी से 65 रन अभिज्ञान कुंडू ने भी बनाए. जिससे भारत ने दिन के अंत तक छह विकेट पर 290 रन बनाए और वह जीत से 65 रन दूर रह गई. जिससे मैच बेनतीजा रहा. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्पिनर राल्फी एल्बर्ट ने फिर से चार विकेट लिए और मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किये.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Injury : इंग्लैंड के लिए 8 साल बाद टेस्ट खेलने वाले लियाम डॉसन ने बताया ऋषभ पंत की चोट का सच, कहा - उनका वापस आना अब...