CPL 2025: कीवी बल्लेबाज का तूफान, ठोका कैरेबियन प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक, 205 रन के चेज को बनाया खिलौना

CPL 2025: सेंट लुसिया किंग्स ने टिम साइफर्ट के विस्फोटक शतक के बूते एंटीगा व बरबुडा फाल्कंस को 13 गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. साइफर्स 125 रन बनाकर नाबाद रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टिम साइफर्ट न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं.

Story Highlights:

टिम साइफर्ट ने सीपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाया.

टिम साइफर्ट 125 रन की पारी के साथ सीपीएल में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बने.

सेंट लुसिया किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में 92 रन कूट दिए.

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 31 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स ने 205 रन का लक्ष्य हासिल किया और एंटीगा व बारबूडा फाल्कंस को छह विकेट से हरा दिया. किंग्स की जीत की पटकथा सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने लिखी जिन्होंने 53 गेंद में 125 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने न केवल टीम को एक यादगार जीत दिलाई बल्कि कुछ कीर्तिमान भी बना दिए. किंग्स ने साइफर्ट के दम पर 13 गेंद पहले मैच खत्म कर दिया. फाल्कंस ने चार विकेट पर 204 का स्कोर बनाया था. शाकिब अल हसन (61) और आमिर जांगू (56) ने उसके लिए अर्धशतक लगाए.

'T20 स्पेशलिस्ट का टैग पसंद नहीं मैं तो...', रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले कही मन की बात

साइफर्ट ने फाल्कंस के खिलाफ मुकाबले में 40 गेंद में शतक पूरा किया जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज है. 2018 में आंद्रे रसेल ने भी 40 गेंद में सीपीएल शतक लगाया था. साइफर्ट का 125 रन का स्कोर इस सीजन का सर्वोच्च निजी स्कोर रहा जो कुल मिलाकर सीपीएल इतिहास में दूसरे नंबर पर आता है. उनसे आगे ब्रेंडन किंग का नाम है जिन्होंने 2019 में गयाना ऐमजॉन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 132 रन की पारी खेली थी. साइफर्ट ने रसेल की नाबाद 121 रन की पारी को पीछे छोड़ा.

साइफर्ट ने छक्का ठोककर शुरू किया लक्ष्य का पीछा

 

न्यूजीलैंड से आने वाले साइफर्ट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स की पारी की पहली जायज गेंद पर छक्का उड़ा दिया. इसके बाद भी तूफानी शॉट्स लगाए और पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 92 रन था जो सीपीएल इतिहास में तीसरा सर्वोच्च है. उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (17), अकीम अगुस्टे (19), रोस्टन चेज (11) और टिम डेविड (23) के साथ मिलकर तूफानी साझेदारियां की और 18वें ओवर में टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. साइफर्ट ने 53 गेंद खेली और 10 चौके व नौ छक्के लगाए. फाल्कंस के कप्तान इमाद वसीम का कोई दांव उनके आगे कारगर नहीं रहा.

फाल्कंस की तरफ से शाकिब-जांगू छाए

 

इससे पहले फाल्कंस के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया और 204 का स्कोर खड़ा किया. ओपनर जांगू ने 43 गेंद में छह चौकों व दो छक्कों से 56 रन की पारी खेली तो बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब ने महज 26 गेंद में पांच चौकों व इतने ही छक्कों से 61 रन उड़ा दिए. उन्होंने डेविड वीजे के एक ओवर से 25 रन भी लूटे. फेबियन एलन ने आखिरी ओवर्स में 17 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 38 रन की नाबाद पारी खेली. किंग्स की ओर से तबरेज़ शम्सी 30 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे सफल रहे.

रोहित शर्मा-शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय क्रिकेटर्स ने दिया फिटनेस टेस्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share