अलीशान शराफू-हैदर अली के दम पर यूएई ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास, दूसरी बार फुल मेंबर टीम को पीटकर किया कमाल

यूएई की आयरलैंड के बाद फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह दूसरी टी20 सीरीज जीत है. साल 2021 में यूएई ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रॉफी के साथ जीत का जश्‍न मनाती यूएई की टीम

Story Highlights:

यूएई ने बांग्‍लादेश को तीसरे टी20 मैच में सात विकेट से हराया.

यूएई ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की.

बांग्‍लादेश के खिलाफ यूएई ने पहली बार टी20 सीरीज जीती.

अलीशान शराफू और हैदर अली के दम पर यूएई ने बांग्‍लादेश को तीन टी20 मैचों की सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है. दबाव में शराफू की संयमित अर्धशतकीय पारी और हैदर अली के 7 रन पर 3 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूएई ने शारजाह में बांग्लादेश को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ  2-1 से अपने नाम कर ली. बांग्‍लादेश ने 163 रनों का टार्गेट दिया था, जिसे यूएई ने 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया. इससे पहले सोमवार को यूएई ने दो विकेट से दूसरा टी20 जीता. यूएई की यह फुल मेंबर टीम के खिलाफ दूसरी टी20 सीरीज जीत है. इससे पहले उसने 2021 में आयरलैंड को इसी अंतर से हराया था.

IPL 2025: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस अब कैसे टॉप-2 कर सकती है एंट्री? सामने तीन टीमों की चुनौती

बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली के दम पर यूएई ने बांग्लादेश को 84 रन पर 8 झटके दे दिए थे, लेकिन फिर जाकेर अली और हसन महमूद के बीच हुई पार्टनरशिप ने बांग्‍लादेश को  9 विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया. बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 41 रन जाकेर अली ने ही बनाए. उनके अलावा तंजिद हसन ने 18 गेंदों में 40 रन और हसन महमूद ने 5 गेंदों में नॉटआउट 26 रन बनाए. शोरिफुल इस्‍लाम ने 7 गेंदों में नॉटआउट 16 रन बनाए. यूएई के हैदर अली ने चार ओवर में सात देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा सागहिर खान और मतिउल्लाह खान को दो दो सफलता मिली.
 

शराफू की फिफ्टी

हालांकि बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी में कमाल नहीं दिखा पाई और बांग्‍लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 22 साल के शराफू ने टी20 में अपना आठवां अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने आसिफ खान के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी की. आसिफ ने 26 गेंदों में नॉटआउट 41 रन बनाए. दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत यूएई ने पांच गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल  कर लिया. इनके अलावा मोहम्मद जोहैब ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार के खिलाफ BCCI की बड़ी कार्रवाई, IPL 2025 से टीम के बाहर होने के बाद सुनाई सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share