अगले साल होने वाले अंडर-19 मैंस वर्ल्ड कप की सभी 16 टीमें तय हो गई है. अमेरिका 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं और आखिरी टीम बन गई है. 50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम पूरी हो गई है. टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे. पूर्ण सदस्य होने के नाते जिम्बाब्वे को टूर्नामेंट के 2024 एडिशन की टॉप दस टीमों के साथ ऑटोमैटिक ही क्वालीफाई करने का मौका मिल गया है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज Asia Cup 2025 से बाहर! चौंकाने वाली वजह आई सामने
सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमों में पिछले एडिशन की फाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं. इन टीमों ने पिछले प्रदर्शन और फुल मेंबर के आधार पर अपनी जगह पक्की की है. शेष पांच स्थानों का फैसला रीजनल क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया गया. अफ्रीका क्वालीफायर में तंजानिया ने पहले नामीबिया को हराया और फिर केन्या पर शानदार जीत के साथ विश्व कप में अपना स्थान पक्का किया. नामीबिया सह-मेजबानों में से एक होने के बावजूद क्वालीफायर में आगे ना बढ़ पाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया, क्योंकि ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन सिर्फ पूर्ण सदस्य मेजबान देशों पर ही लागू होती है.
इन टीमों ने ऐसे किया क्वालिफाई
अफगानिस्तान ने एशिया क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह पक्की की. उसने नेट रन-रेट (NRR) के आधार पर नेपाल को पछाड़ दिया, क्योंकि उसका आखिरी मैच, जो क्वालीफायर का फैसला तय कर सकता था, बारिश की भेंट चढ़ गया था. जापान ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर जीतकर ऐतिहासिक क्वालीफाइंग मैच जीता, जबकि स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ यूरोप क्वालीफायर में जगह पक्की की. अमेरिका ने अमेरिका क्वालीफायर में शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उसने कनाडा, बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर 16 टीमों के इस आयोजन में आखिर स्थान हासिल किया.
टूर्नामेंट शुरू होने के बाद 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा जाएगा, जिनमें से हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में पहुंचेंगी. इसके बाद हर सुपर सिक्स ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जहां फाइनल में जगह बनाने की जंग होगी. भारत पांच खिताबों के साथ टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जबकि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के पास चार खिताब हैं.
इशान किशन नहीं खेल पाएंगे दलीप ट्रॉफी, ईस्ट जोन का कप्तान टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT