'मुझे माफ कर दो', उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से मांगी माफी, कहा- मैं बकवास नहीं करूंगी, VIDEO

पिछले महीने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पिछले महीने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया था.  उर्वशी ने कहा था कि पंत ने उनका होटल लॉबी में काफी ज्यादा देर तक इंतजार किया था. इसके जवाब में पंत ने कहा था कि, उर्वशी झूठ बोल रही हैं और वो सुर्खियां बटोरना चाहती हैं. लेकिन इन सबके बीच अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहीं हैं कि वो अब और ज्यादा बकवास नहीं करना चाहती हैं.

 

बता दें कि साल 2018 में ये अफवाहें उड़ी थीं कि उर्वशी और पंत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.  लेकिन उसी साल ये भी कहा गया था कि दोनों ने एक दूसरे को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन फिर साल 2019 में पंत ने ऐलान कर दिया था कि, वो ईशा नेगी के साथ रिलेशन में हैं.

 

 

 

उर्वशी ने मांगी माफी
हाल ही में उर्वशी को इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू देते हुए देखा गया. इसमें जब उनसे पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, सीधी बात नो बकवास. और मैं यहां और बकवास नहीं करना चाहती. मैं यहां कोई बयान नहीं देना चाहती. इसके बाद जब पत्रकार ने उनसे कहा कि, वो पंत को क्या मैसेज देना चाहती हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि, मैं सिर्फ सॉरी बोलना चाहती हूं.

 

बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का विवाद काफी आगे बढ़ चुका था. उर्वशी ने पंत को छोटू भैया कह दिया था. दरअसल, उर्वशी ने पंत के बारे में लिखा था कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं डार्लिंग बच्चे जो तेरे लिए बदनाम हूं रक्षा बंधन मुबारक हो. पिछले दिनों ऋषभ पंत और भारतीय टीम यूएई में एशिया कप 2022 खेल रही थी. इस दौरान टीम इंडिया के मैचों के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी स्टेडियम में देखा गया था. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share