अंडर 19 एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमों के बीच आईसीसी एकेडमी में ये टक्कर हो रही है. भारत ने टॉस गंवाया जिसके चलते टीम को पहले बैटिंग करनी पड़ी. इस दौरान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की और ओपनिंग के लिए आए.
ADVERTISEMENT
2008 से लेकर अभी तक कितने बार देश से बाहर हो चुका है आईपीएल ऑक्शन? देखें लिस्ट
फ्लॉप हुए सूर्यवंशी
इस दौरान हर किसी की नजर सिर्फ एक बैटर पर थी. हम यहां वैभव सूर्यवंशी की बात कर रहे हैं. 14 साल के खिलाड़ी ने इससे पिछले मुकाबले में यूएई के खिलाफ 171 रन की पारी खेली. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने यूएई को हरा दिया. कई लोगों को उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यवंशी कमाल दिखाएंगे लेकिन वो फ्लॉप रहे. सूर्यवंशी ने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सय्यम ने उनका विकेट लिया. भारत का पहला विकेट 29 रन पर गिरा. मेन इन ब्लू के कप्तान आयुष म्हात्रे भी फ्लॉप साबित हुए और 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए.
यूएई के खिलाफ सूर्यवंशी ने किया था कमाल
सूर्यवंशी के प्रदर्शन की बात करें तो इस बैटर ने अपने आखिरी मैच में यूएई के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि भारत की अंडर 19 टीम ने पहली पारी में 433 रन ठोके थे. बाद में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और यूएई की पूरी टीम को 199 रन पर ढेर हो गई. भारत को इस मैच में 234 रन से मिली थी.
इस मैच में सूर्यवंशी ने 30 गेंदों पर 56 रन ठोके थे. उन्होंने कुल 14 छक्के उड़ाए थे और एरोन जॉर्ज के साथ 212 रन की साझेदारी की थी. बता दें कि मैच के बाद सूर्यवंशी से जब पूछा गया था कि वो गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. इसपर सूर्यवंशी ने कहा कि, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ देखता हूं और आगे बढ़ता हूं. मेरा मेन फोकस मेरे गेम पर है.
IND vs PAK : भारत की पहले बैटिंग, जानें टीम इंडिया और पाकिस्तान की Playing XI
ADVERTISEMENT










