वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में रन बरसाने में पिछड़े, छक्के उड़ाने में फिर भी सबसे आगे, जानिए कितने सिक्स लगाए

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी अपने खेल से धूम मचा दी. इस 14 साल के बल्लेबाज ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's U-19 star Vaibhav Suryavanshi in this frame

India's U-19 star Vaibhav Suryavanshi in this frame

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज रहे.

भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3-0 के अंतर से जीत हासिल की.

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर वनडे सीरीज में 3-0 से धो दिया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने एक भी मुकाबले में मेजबान को आसपास भी नहीं आने दिया. इस सीरीज के दौरान वैभव सूर्यवंशी अपने आक्रामक अंदाज में खेलते दिखे लेकिन वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे. लेकिन छक्के उड़ाने में इस बल्लेबाज का कोई जवाब नहीं रहा. वैभव सूर्यवंशी इस मामले में सबसे आगे रहे.

केएल राहुल के नाबाद 176 रन से भारतीय टीम की वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत, ऑस्ट्रेलिया ए का हुआ डबल नुकसान

IND U19 vs AUS U19 2025 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने कितने छक्के लगाए

 

वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 124 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट 112.72 की रही. उन्होंने एक अर्धशतक लगाया और इस पारी में 70 रन बनाए. वैभव ने 12 चौके और नौ छक्के इस सीरीज में लगाए. उनके बाद इस सीरीज में छक्के लगाने में भारत के ही अभिज्ञान कुंडु का नाम रहा जिन्होंने दो मैच में सात सिक्स लगाए. फिर ऑस्ट्रेलिया के जॉन ड्रेपर हैं. उन्होंने दो मैच में पांच सिक्स लगाए. उनके सभी सिक्स दूसरे वनडे में शतकीय पारी के दौरान आए.

IND U19 vs AUS U19 2025 सीरीज में किसने बनाए सर्वाधिक रन

 

इंडिया अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच खेली गई तीन मैच की सीरीज में भारत के वेदांत त्रिवेदी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीन पारियों में 86.50 की औसत और 89.17 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए. उनके बाद अभिज्ञान का नाम रहा जिन्होंने दो मैच में 158 रन बनाए. उनकी औसत 158 और स्ट्राइक रेट 114.49 की रही. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए. इनमें से एक में नाबाद 87 और दूसरे में 71 रन बनाए.

भारत के विहान मल्होत्रा 119 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे पायदान पर रहे. उनकी औसत 39.66 और स्ट्राइक रेट 87.50 की रही. वह सीरीज में 15 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ड्रेपर ही ऐसे रहे जिन्होंने इस सीरीज में 100 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने कुल 111 रन दो मैच में बनाए जिनमें से 107 तो एक ही पारी से आ गए थे.

IND A vs AUS A: केएल राहुल की 176 रन की हाहाकारी पारी और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत जीता भारत, 412 रन का लक्ष्‍य हासिल कर  रचा इतिहास

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share