वैभव सूर्यवंशी बने भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, गूगल ट्रेंड्स में पंजाब का ये बैटर दूसरे नंबर पर, स्पोर्ट्स इवेंट्स में क्रिकेट को मिली पटखनी

भारत में गूगल ट्रेंड्स में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बने हैं. इसके बाद प्रियांश आर्य का नंबर आता है. वहीं ओवलऑल में आईपीएल को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अंडर 19 टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं

वहीं स्पोर्ट्स इवेंट्स में फीफा वर्ल्ड कप ने बाजी मारी

भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र में बड़ा कमाल कर रहे हैं. आईपीएल 2025 के बाद से ये क्रिकेटर हर टूर्नामेंट में कमाल दिखा रहा है. इसका नतीजा ये है कि साल 2025 में वो भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली पर्सनालिटी बन चुके हैं. वैभव बिहार से आते हैं. 14 साल की उम्र में इस बैटर ने गदर मचा रखा है. लेफ्ट हैंडेड बैटर सबसे युवा उम्र में टी20 शतक लगाने वाला बैटर है. वैभव ने ये कमाल गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में किया था.

IPL 2026 में RR की कप्तानी पर रियान पराग का चौंकाने वाला जवाब

जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

वैभव सूर्यवंशी अगर इसी तरह रन बनाते गए तो उनकी जल्द ही टीम इंडिया के भीतर एंट्री हो सकती है. वैभव इंडिया ए, राइजिंग स्टार्स एशयिा कप में खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोका था. इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके लगाए थे.

प्रियांश आर्य दूसरे नंबर पर

बता दें कि गूगल ट्रेंड्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अगर सर्च लिस्ट में टॉप किया है तो प्रियांश आर्य दूसरे नंबर पर हैं. प्रियांश दिल्ली के लिए खेलते हैं और आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी. हैरानी वाली बात ये थी कि टॉप-5 में आंध्र प्रदेश के गुन्टूर के 21 साल के शेख रशीद भी पहुंच गए.

रोड्रिग्स और मांधना की एंट्री

टॉप-10 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मांधना भी शामिल रहीं. इसके अलावा करुण नायर, भारत अंडर-19 के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे (17 साल के), गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल, और मुंबई-केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर का नाम भी था. दिलचस्प बात ये रही कि पूरे टॉप-10 में एक भी गैर-क्रिकेटर नहीं था. सब क्रिकेट वाले ही थे.

प्रियांश ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 17 मैचों में 475 रन ठोके थे. वहीं आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, फिर भारत अंडर-19 की कप्तानी की और फर्स्ट क्लास में 500 से ज्यादा रन भी बना डाले. पूरे भारत में 2025 की सबसे ज्यादा सर्च की गई चीजों में पहले नंबर पर आईपीएल रहा. दूसरे नंबर पर गूगल जेमिनी आया. तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और प्रो कबड्डी लीग रहे. महिला वर्ल्ड कप सातवें नंबर पर था, जबकि प्रयागराज का महाकुंभ मेला भी खूब सर्च हुआ. दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च किए गए खेल टूर्नामेंट में भी आईपीएल नंबर-1 पर रहा. दूसरा स्थान एशिया कप को मिला, जिसमें भारत-पाकिस्तान के ऑफ-फील्ड तनाव की वजह से भी खूब चर्चा रही. हालांकि स्पोर्ट्स इवेंट्स में पहले नंबर पर फीफा वर्ल्ड कप रहा.

वाशिंगटन सुंदर को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के अश्विन, कहा - पता नहीं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share