Ranji Trophy: वैभव सूर्यवंशी को बिहार क्रिकेट का सबसे बड़ा तोहफा! रणजी ट्रॉफी में मिला यह अहम रोल, टीम का ऐलान

बिहार ने रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

बिहार ने रणजी टीम का ऐलान किया है

वैभव सूर्यवंशी को उप कप्तान बनाया गया है

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बिहार क्रिकेट टीम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. IPL में बल्ले से धमाका करने वाले इस बैटर को उप- कप्तान बनाया गया है. साल 2025-26 सीजन के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. सूर्यवंशी सकीबुल गनी की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैच खेलेंगे.

अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव को क्यों बताया खास? बोले- उसका फैन हूं

प्लेट ग्रुप में है बिहार

बता दें कि बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में है. ऐसे में टीम को सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश और फिर मणिपुर के खिलाफ मुकाबला खेलना है. लेफ्ट हैंडेड बैटर पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बना रहे हैं. पहले यूथ टेस्ट में इस बैटर ने 78 गेंदों पर शतक ठोका था. तीन पारी में इस बैटर ने 133 रन ठोके जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया.

यूथ वनडे में भी छाए सूर्यवंशी

इसके बाद यूथ वनडे में भी सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल किया. सूर्यवंशी ने तीन मैचों में 124 रन बनाए. दूसरे मैच में इस बैटर ने 68 गेंदों पर 70 रन ठोके थे. भारत ने यूथ वनडे में भी3-0 से जीत हासिल की थी.

इंग्लैंड के खिलाफ भी मचाई थी तबाही

सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे में कमाल दिखाया था. 5 मैचों में इस बैटर ने 174.01 की स्ट्राइक रेट से कुल 355 रन ठोके थे. इंडियन प्रीमियर लीग में भी सूर्यवंशी ने बल्ले से कमाल दिखाया था और टूर्नामेंट में सबसे छोटी उम्र में शतक ठोकने वाले बैटर बने थे. इस बैटर ने गुजरात टाइटंस के लिए सिरफ 38 गेंदों पर 101 रन ठोके थे. वहीं सिर्फ 35 गेंदों पर सूर्यवंशी ने शतक जमाया था.

आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन सूर्यवंशी के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. बिहार के लिए पहले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में सूर्यवंशी ने 10 की औसत से 100 रन बनाए हैं जहां उनका टॉप स्कोर 41 रन है.

बिहार रणजी ट्रॉफी टीम (पहले दो मैच)

पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.

एशेज से पहले अंग्रेजों की नींद उड़ी! पैट कमिंस ने चोट पर दिया बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share