वंश बेदी की किस बात पर जोर- जोर से हंसने लगे थे विराट कोहली और एमएस धोनी, CSK के क्रिकेटर का खुलासा

वंश बेदी ने कहा कि मैंने चेन्नई सुपर किंग्स में रहते हुए काफी कुछ सीखा. धोनी अक्सर मुझे शांत रहने की टिप्स देते थे. वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

धोनी और विराट के साथ वंश बेदी

Story Highlights:

वंश बेदी ने बड़ा बयान दिया है

वंश ने कहा कि मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी कुछ सीखा

दिल्ली के विकेटकीपर बैटर वंश बेदी दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में खेलने से पहले नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप्स में हिस्सा ले रहे थे. पिछले साल डीपीएल में उन्होंने पुरानी दिल्ली 6 की तरफ से खेला था. 8 मैचों में इस बैटर ने 221 रन ठोके थे. वंश आक्रामक बैटर हैं. वंश का सबसे धांसू प्रदर्शन उस वक्त आया था जब उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 96 रन ठोके थे. 9 मैचों में इस बैटर ने 22 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनकी औसत 44.2 की है और स्ट्राइक रेट 185.71.

'छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दिया', इंग्लैंड की सपाट पिचों पर कैसे चला आकाशदीप का जादू? गेंदबाज ने बताई पूरी कहानी

इसी प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2025 में उन्हें मौका मिला और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 55 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया. इस बीच अब न्यूज18 के साथ खास बातचीत में 22 साल के वंश ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताए गए अपने समय को लेकर अहम खुलासा किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कैसा था अनुभव?

वंश बेदी ने कहा कि, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा अनुभव काफी शानदार था. जिस तरह की परंपरा और संस्कृति है वो कमाल की है. आपको टीम से प्यार हो जाएगा. ड्रेसिंग रूम में रहना एक खास अहसास था.

वंश से जब धोनी से टिप्स को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो मुझे काफी टिप्स देते थे. वो मुझे कहते थे कि जिन चीजों को तुम कंट्रोल नहीं कर सकते उसमें तुम्हें शांत रहना होगा. ये तकनीकी सलाह नहीं थी लेकिन हां दबाव को झेलना और अपना दिमाग शांत रखना, उनसे मुझे यही सब सीख मिली. वो ऐसे शख्स हैं जो मानसिक मजबूती पर काफी फोकस करते हैं.

धोनी और विराट के साथ हुआ था वीडियो वायरल

वंश बेदी से जब पूछा गया कि धोनी और विराट के साथ आपका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आपने कुछ कहा जिसपर दोनों हंसने लगे. इसको लेकर वंश ने कहा कि, दोनों नीचे खड़े थे. ऐसे में मैंने मजाक में कहा कि, हम सभी एक हैं. आप लोग मेरे साथ ऊपर आ जाएंगे. ऐसे में फिर दोनों हंसने लगे.

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे जो रूट तो मास्टर ब्लास्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने नागपुर में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share