ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय स्पिनर को मिली क‍प्तानी, टी20 सीरीज में तीन मैचों में लिए थे पांच विकेट

Varun Chakravarthy named Tamil Nadu captain: तमिलनाडु की टीम अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती को तमिलनाडु टीम की कप्तानी.

चक्रवर्ती ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे.

भारत को अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जिताने वाले वरुण चक्रवर्ती कप्तान बन गए हैं.भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी और चक्रवर्ती अपनी कप्तानी का दम दिखाने के लिए तैयार हैं.चक्रवर्ती ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर भारत की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सीरीज में तीन मैच में पांच विकेट लिए थे. 


वहीं भारतीय बल्लेबाज नारायण जगदीशन को इस टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम का उप कप्तान बनाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और आंद्रे सिद्धार्थ भी टीम का हिस्सा हैं. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी टीम में शामिल किया गया है. 

एलीट ग्रुप डी में तमिलनाडु

इस सीजन की रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु को राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र के साथ एलीट ग्रुप डी में रखा गया है. तीन बार की चैंपियन तमिलनाडु की टीम अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 

तमिलनाडु टीम: वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीशन, तुषार रहेजा, वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन और एस ऋतिक ईश्वरन.  

चक्रवर्ती का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन


ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को सभी पांचों मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. सीरीज का पहला और आख‍िरी मैच बारिश के चलते धुल गया था.  चक्रवर्ती ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 23 रन पर दो विकेट, तीसरे मुकाबले में 33 रन पर  दो विकेट और  तीसरे मुकाबले में 26 रन पर एक विकेट लिया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share