एक और भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ी अपनी घरेलू टीम, अब हनुमा विहारी के साथ मिलकर त्रिपुरा को बनाएंगे मजबूत

विजय शंकर अब हनुमा विहारी के साथ मिलकर त्रिपुरा की टीम को मजबूत करेंगे. दोनों अपनी- अपनी घरेलू टीम छोड़ने के बाद त्रिपुरा से जुड़े.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय शंकर

Story Highlights:

विजय शंकर का तमिलनाडु के साथ 13 साल का सफर खत्‍म.

विजय शंकर अब त्रिपुरा के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट.

हनुमा विहारी के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर ने घरेलू सीजन 2025-26 से पहले अपनी घरेलू टीम छोड़ दी है और त्रिपुरा चला गया है. भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर तमिलनाड टीम से अलग हो गए हैं और अब वह अगले घरेलू सीजन में हनुमा विहारी के साथ त्रिपुरा का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने वाले शंकर एक दशक तक तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर का हिस्‍सा रहे थे, मगर अब वह त्रिपुरा को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे. 2011-12 सीजन में अपने डेब्‍यू के बाद से उन्‍होंने तमिलनाडु की सफलता में अहम भूमिका निभाई, जिसमें 2016-17 में वनडे खिताब और 2021-22 में सैयद मुश्‍ताक अली टी20 खिताबी जीत में कप्‍तानी भी शामिल है.

कैंसर से जूझ रहे हैं ऑस्‍ट्रेलिया के वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान माइकल क्‍लार्क, हॉस्पिटल से दी हेल्‍थ अपडेट

क्रिकबज के अनुसार शंकर ने कहा-

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से मुझे एनओसी मिल गई है, मगर अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से पुष्टि नहीं मिली है. त्रिपुरा से औपचारिक मंजूरी पत्र मिलने के बाद मैं आधिकारिक तौर पर अपने बदलाव की घोषणा कर पाऊंगा.

शंकर ने यह कदम हनुमा विहारी के बाद उठाया, जिन्‍होंने हाल में त्रिपुरा जाने का ऐलान किया था और ऐसा माना जा रहा है कि वह तीनों फॉर्मेट में त्रिपुरा टीम के कप्‍तान बन सकते हैं. विहारी और शंकर के आने से टीम में अनुभव भी आएगा, जो इस सीजन एलीट ग्रुप में खेलेगी. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने शंकर के अनुबंध की पुष्टि की. हेड कोच एम. सेंथिलनाथन ने कहा- 

उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट में काफी योगदान दिया है और सभी इसकी सराहना करते हैं. अब जब उन्होंने राज्य टीम से हटने का फैसला किया है, तो हमें उनकी कमी खलेगी और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही हमारे पास प्रतिभाओं का अच्छा पूल है. इससे अब कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए मौके का फायदा उठाने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का रास्ता खुल गया है.

विजय शंकर का करियर

विजय शंकर ने इंडिया ए समेत कुल 70 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं, जिसमें 45.14 की औसत से 11 शतक समेत कुल 3702 रन बनाए. मीडियम पेसर शंकर ने 43 विकेट भी लिए हैं. 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्‍होंने दो शतक समेत 52.88 की औसत से 476 रन बनाए थे. 2014-15 में सफल सीजन के बाद वह भारत ए के लिए खेले और फिर उसके बाद भारत के लिए डेब्‍यू किया. वह भारत की वर्ल्‍ड कप 20219 स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे. विजय शंकर ने आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया था.

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों को दिया 'गुरुमंत्र', IPL जैसी लीग्स का महत्व बताते हुए, कहा - तुम कभी भी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share