एशिया कप 2025 में शुभमन गिल के चलते क्या संजू सैमसन नहीं करेंगे ओपनिंग ? उनके कोच न कहा - वो ऐसा खिलाड़ी है कि...
क्लार्क ने सिडनी के सर्जन डॉ बिश सोलिमन का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी सेहत संबंधी समस्या का जल्द पता लगा लिया. क्लार्क ने पोस्ट किया-
स्किन कैंसर सच है. खासकर ऑस्ट्रेलिया में, आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया. एक दोस्ताना रिमाइंडर है कि अपनी त्वचा की जांच जरूर करवाएं. रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में नियमित जांच और जल्दी पता लगाना जरूरी है. शुक्र है कि डॉ बिश सोलिमन को जल्दी पता चल गया.
स्किन कैंसर सूर्य या टैनिंग बेड से आने वाली पराबैंगनी विकिरण (UV) के कारण होता है. जैसा कि क्लार्क ने अपनी पोस्ट में बताया है, सफल परिणाम के लिए जल्दी पता लगाना और इलाज सबसे जरूरी है.