एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम इंडिया में संजू सैमसन को पहले विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया. बीते कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ओपनिंग करने आए और उन्होंने तीन शतक भी ठोके. मगर शुभमन गिल के वापस आने से कयास लगाये जा रहे हैं कि संजू सैमसन अब मिडिल ऑर्डर में या फिर नंबर छह पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके लिए संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करके अभ्यास भी किया. जिस पर उनके मेंटोर और कोच राइफी गोमेज ने बड़ा बयान दिया.
एक प्रोफेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित खिलाड़ी होने के नाते संजू इतने फ्लेक्सिबल हैं कि अगर उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़े तो वे समायोजन कर सकते हैं. उनके फ्लेक्सिबिलिटी ही उनकी मार्गदर्शक है और उनको अपनी क्षमता पर काफी भरोसा है.
42 मैच खेल चुके हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2015 में टी20 डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह कई बार टीम इंडिया से अंदर और बाहर होते रहे. नतीजन संजू सैमसन अभी तक भारत के लिए 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सके हैं. इसमें उनके नाम तीन शतक सहित 961 रन दर्ज हैं. जबकि संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मैचों में 56.66 की शानदार औसत से 510 रन भी बना चुके हैं. संजू सैमसन अब भारत के लिए 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IPL में किस-किस फ्रेंचाइज से कब-कब खेले अश्विन? जानें 17 सालों में कितनी बार जीता आईपीएल खिताब ?
'जब कोई फिट नहीं तो उसे टीम में क्यों रखा', जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खेले सिर्फ तीन टेस्ट तो भड़क उठे पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, जानिये क्या कहा ?