भारत के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जहां संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं इस सीरीज में कमेंट्री करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट सहित सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा के संन्यास से साफ़ है कि अब वो कमेंटेटर के तौरपर नजर आते रहेंगे. साल 2023 से पुजारा टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और जब इंग्लैंड दौरे वाली टीम इंडिया में उनको जगह नहीं मिली तो अब उनके संन्यास के बाद संजय मांजरेकर ने बड़ा दावा ठोक दिया.
अगर पुजारा इंग्लैंड जाते तो इस बार जिस तरह का उनका गेंदबाजी आक्रमण था. उससे इस सीरीज में पुजारा इस लेवल पर भी 300 बना सकते थे.
संजय मांजरेकर ने आगे कहा,
हालांकि एक दो बार उनको भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने श्रीलंका में वापसी की और ओपनिंग करनी पड़ी थी. उन्होंने ओपनर के तौरपर प्लेयिंग इलेवन में भी जगह बनाई और सोचिये उन्होंने क्या नहीं किया. उन्होंने पूरी पारी खेली. यही तो पुजारा हैं जो अविश्वसनीय हैं और बेहद मिलनसार इंसान हैं. एक डिफेंसिव बल्लेबाज होने के नाते उनका करियर आसान नहीं था और क्रिकेट के मैदान में उनके लिए जीवन काफी मुश्किल था. लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान बनी रहती थी.
103 टेस्ट भारत के लिए खेले पुजारा
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के जाने पर नंबर तीन के कार्यभार को बखूबी संभाला और एक नयी दीवार के रूप में जाने गए. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 46 से अधिक की औसत से 7195 रन बनाए. इसके अलावा पुजारा पांच वनडे मैच खेले और उन्होंने करीब 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-