IPL में किस-किस फ्रेंचाइज से कब-कब खेले अश्विन? जानें 17 सालों में कितनी बार जीता आईपीएल खिताब ?
अश्विन ने संन्यास लेते हुए आगे का प्लान बताया कि अब वह दुनिया भर की मशहूर टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. यानी अब वह भारतीय खिलाड़ियों के बीच आईपीएल खेलते नजर नहीं आएंगे. अश्विन ने साल 2009 में आईपीएल डेब्यू किया और अभी तक उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.

अश्विन ने संन्यास लेते हुए आगे का प्लान बताया कि अब वह दुनिया भर की मशहूर टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं. इसके लिए 38 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल से खुद को अलग कर लिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 17 साल के आईपीएल करियर में वो किस-किस टीम से आईपीएल खेले और कितनी बार खिताब जीते.

अश्विन के करियर की शुरुआत साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हुई थी. अश्विन साल 2009 से लेकर साल 2015 तक चेन्नई का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने दो बार साल 2010 और साल 2011 में धोनी के साथ आईपीएल खिताब जीता.

अश्विन साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के साथ खेल और साल 2018 व साल 2019 सीजन में वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहे. लेकिन अश्विन पंजाब के साथ आईपीएल खिताब नहीं जीत सके.

पंजाब के बाद अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने खेमें में शामिल किया. दिल्ली के लिए अश्विन ने दो आईपीएल सीजन में कुल 28 मैच खेले और 20 विकेट हासिल किये. लेकिन तीसरे सीजन वह दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं रहे.

साल 2022 में अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. साल 2022 से लेकर साल 2024 तक अश्विन राजस्थान का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने उल 45 मैच खेले, जिसमें अश्विन ने राजस्थान के लिए तीन सीजन में 35 विकेट ही झटके. इसके चलते राजस्थान ने फिर अश्विन को रिलीज कर दिया.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्विन का नाम आने पर उनकी पुरानी फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स ने पैसा बरसा दिया. अश्विन को 9.75 करोड़ की रकम देकर खरीदा. लेकिन अश्विन 2025 सीजन में 9 मैच में सिर्फ़ सात विकेट ही ले सके. जिसके चलते अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया.