विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से क्‍या बातचीत हुई? Video आया सामने

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा को प्रेमानंद महाराज ने प्रभु के विधान के बारे में बताया. उन्‍होंने बताया कि वैभव मिलना प्रभु की कृपा नहीं पुण्‍य है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेते विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा

Story Highlights:

विराट कोहली पत्‍नी के साथ वृंदावन पहुंचे.

प्रेमानंद महाराज का विरुष्‍का ने आशीर्वाद लिया

विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के तुरंत बाद पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. कोहली ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर करके टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी.इसके अगले ही यानी मंगलवार को कोहली पत्‍नी अनुष्‍का के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे.  

IPL 2025 के नए शेड्यूल ने इन विदेशी खिलाड़ियों को फंसाया, अब देश का मैच खेलेंगे या फ्रेंचाइज का


इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विरुष्‍का को प्रभु का विधान समझाया.प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा-

वैभव मिलना प्रभु की कृपा नहीं है, यह पुण्‍य है. अंदर की चिंतन बदलना भगवान की कृपा मानी जाती है. 

 

उन्‍होंने आगे कहा- 

भगवान अंदर से परम शांति का रास्‍ता देते है . भगवान की कृपा से जिंदगी में प्रतिकूलता आती है. आज तक जितने लोगों की जिंदगी बदली है, वह प्रतिकूलता देखने के बाद बदली है.

उन्‍होंने कहा कि जब स्थिति आपके प्रतिकूल हो यानी आपके हिसाब से ना चल रही हो, तब उसे भगवान की कृपा माननी चाहिए. उन्‍होंने कहा-

कभी प्रतिकूलता आए तो खुश होना चाहिए कि अब भगवान की कृपा हो रही है. मुझे अच्‍छे रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा मिल रही है. इसीलिए आनंद से भगवान का नाम जपना चाहिए और चिंता मत करो.

अनुष्‍का का सवाल

अनुष्‍का ने पूछा कि क्‍या नाम जप से होगा.  प्रेमानंद महाराज ने कहा कि नाम जपने से हो जाएगा. प्रेमानंद महाराज ने कोहली और अनुष्‍का से अपनी जिंदगी का अनुभव भी बताया.कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमानंद महाराज ने करीब 15 मिनट कोहली और अनुष्‍का से बातचीत की थी. वहीं विरुष्‍का करीब दो घंटे आश्रम में रहे.

विरुष्‍का इसी साल जनवरी में भी वृंदावन आए थे और उससे पहले जनवरी 2023 में  संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने आए थे. कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 210 पारियों में 9230 रन है, जिसमें 30 सेंचुरी और 31 फिफ्टी शामिल है. 

विराट कोहली की टेस्‍ट से संन्‍यास लेने से पहले दो लोगों से हुई थी बात, अगरकर से दो बार फोन पर की थी बातचीत: रिपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share