Virat Kohli-Babar Azam : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना कोई नई बात नहीं है. पिछले कई सालों से कोहली और बाबर आजम में कौन सर्वश्रेष्ठ है. इस बात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. लेकिन कोहली हमेशा बाबर से काफी आगे रहे हैं और इस बात को सिर्फ भारतीय दिग्गज ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी तमाम पूर्व खिलाड़ी मानते हैं. जिस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नज़र ने अब अपनी बात रखी है.
ADVERTISEMENT
विराट और बाबर में काफी अंतर
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नज़र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत अधिक अंतर है. विराट कोहली को जहां इस खेल के महान खिलाड़ियों के रूप में याद रखा जाएगा. वहीं बाबर आजम को अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है.
रोहित-विराट को देखना शानदार
मुदस्सर नज़र ने आगे रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा,
रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ खेलते हुए देखकर काफी मजा आता है. जब वे अपने पीक पर होते हैं और अच्छा खेलते हैं तो उन्हें खेलते देखना काफी शानदार नजारा होता है. आप घंटो तक टेलीविजन में उन दोनों को खेलते हुए देख सकते हैं.
बाबर को और समय देना चाहिए था
वहीं बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफ़ा देने की बात पर मुदस्सर ने आगे कहा,
ये हमारी अपनी करतूत है (बाबर और शाहीन के बीच मनमुटाव). हमें इस व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए और वह (बाबर आजम) एक सेट कप्तान था. निश्चित तौरपर उसे लंबा समय देना चाहिए. अगर किसी और को कप्तान बनाना है तो उसे भी काफी समय देना चाहिए. तुरंत नहीं बाहर रकना चाहिए.
बाबर ने दिया कप्तानी से इस्तीफ़ा
बता दें कि अपने खराब प्रदर्शन और कप्तानी में पाकिस्तान टीम के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 व आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लचर प्रदर्शन के चलते बाबर आजम ने अब कप्तानी से दूसरी बार इस्तीफ़ा दे दिया है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकता है.