टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग नोवाक जोकोविच का मैच देखते हुए देखा गया. विराट कोहली सेंटर कोर्ट में चल रहे चौथे राउंड का मैच देख रहे थे. जोकोविच ने इस दौरान एलेक्स डी मिनौर को पहले सेट में 1-6 से हरा दिया. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने धांसू वापसी की और आखिरी के तीन सेट पर 6-4, 6-4, 6-4 से कब्जा कर लिया.
ADVERTISEMENT
मुशीर खान ने इंग्लैंड में लगातार तीसरे मैच में शतक ठोककर मचाई सनसनी, 24 चौके-छक्कों से खेली 154 रन की पारी
कोहली इस दौरान जोकोविच का जादू देख रहे थे. विराट ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई जहां उन्होंने जोकोविच की तारीफ की और कहा कि, क्या मैच है. ग्लेडिएटर के लिए ये तो एक आम बिजनेस है. बता दें कि कोहली के अलावा जोकोविच का मैच देखने के लिए इंग्लैंड के कई दिग्गज क्रिकेटर भी पहुंचे थे. इसमें इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट और लेजेंड्री तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल थे.
आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर को भी मैच देखते हुए देखा गया.
कोहली की कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान जोकोविच ने विराट कोहली को याद किया था और कहा था कि, "विराट कोहली और मैं कुछ सालों से थोड़ा-थोड़ा मैसेज करते रहे हैं, लेकिन हमें कभी मिलने का मौका नहीं मिला. उनके मुंह से मेरे लिए अच्छी बातें सुनना मेरे लिए सम्मान की बात थी."
उन्होंने कोहली के क्रिकेट करियर और उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा, "मैं उनके पूरे करियर और उपलब्धियों का बहुत सम्मान करता हूं." बता दें कि मई में, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिससे वे भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं. 2011 वर्ल्ड कप और 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे.
जोकोविच ने यह भी कहा था कि उन्हें अपने क्रिकेट टैलेंट को सुधारना होगा ताकि शर्मिंदगी न हो. "मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, लेकिन मैं इसमें बहुत अच्छा नहीं हूं. ऑस्ट्रेलिया और भारत में क्रिकेट बहुत बड़ा खेल है. मैं कोशिश करूंगा कि भारत जाने से पहले अपने क्रिकेट टैलेंट को बेहतर कर लूं, ताकि वहां शर्मिंदा न होना पड़े."
ADVERTISEMENT