'मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को कलर किया था और जब हर चार दिन में...', विराट कोहली ने अपने टेस्‍ट रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी

YouWe Can Foundation के लिए फंड इकट्ठा करने के उद्देश्‍य से युवराज सिंह ने गाला डिनर का आयोजन किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

युवराज सिंह ने गाला डिनर का आयोजन किया.

युवराज के डिनर में गौतम गंभीर समेत पूरी टीम इंडिया ने हिस्‍सा लिया.

शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर है, जहां भारत ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 11 से बराबरी कर ली. गिल की कप्‍तानी में टीम इंडिया का यह दौरा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस दौरे के शुरू होने से पहले ही टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पहले रोहित ने टेस्‍ट से रिटायरमेंट लिया और फिर कुछ बाद विराट कोहली ने भी हर किसी को अपने फैसले से चौंका दिया. कोहली ने अब टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने पर चुप्‍पी तोड़ी. वह भी इस समय इंग्‍लैंड में हैं और उन्‍होंने युवराज सिंह के गाला डिनर में हिस्‍सा लिया, जिसका उद्देश्य उनके YouWe Can Foundation के लिए फंड इकट्ठा करना है.

'अगर हार्ड बनी तो बल्ले टूट जाएंगे', शुभमन गिल ने की ड्यूक्स बॉल के जल्दी मुलायम होने की शिकायत तो गेंद बनाने वाली कंपनी से आया जवाब

इस डिनर में गौतम गंभीर, सहयोगी स्टाफ सहित पूरी टीम इंडियया के अलावा सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे सितारे शामिल थे. डिनर प्रोग्राम के दौरान कैंडिड चैट के दौरान जब कोहली कहा गया कि उन्‍हें मैदान पर हर कोई उन्हें याद करता है तो इस पर दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज ने टेस्‍ट रिटायरमेंट पर रिएक्‍ट किया. उन्‍होंने कहा-

मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है. जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगते हैं तो आपको पता चल जाता है कि यह समय है.

 

 

कोहली के साथ पूर्व कोच रवि शास्त्री भी थे और दोनों ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बिताए समय के दौरान मिले सहयोग के लिए एक-दूसरे की तारीफ की. कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें टेस्ट क्रिकेटर बनने और देश के लिए जो कुछ भी हासिल किया, उसमें मदद की. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार कोहली ने कहा-

ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता... तो टेस्ट क्रिकेट में जो किया, वह संभव नहीं होता. हमारे बीच जो स्पष्टता थी, उसे पाना बहुत मुश्किल है. क्रिकेटरों के लिए अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए यह सब कुछ है. यहां तक ​​कि उन्होंने भी मेरा उस तरह से सपोर्ट नहीं किया होता...वे प्रेस कॉन्फ्रेंस जहां उन्होंने आगे से बुलेट्स खाई. चीजें अलग होतीं और मेरे क्रिकेट के सफर में उनका एक बड़ा रोल होने के कारण मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के कोच का स्टोक्स-मैक्कलम को 'भारत जैसी पिच' वाले बयान पर मुंहतोड़ जवाब, बोले- ऐसा लगता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share