विराट कोहली के कारण वर्ल्‍ड कप टीम से बाहर हुआ था स्‍टार बल्‍लेबाज, रॉबिन उथप्‍पा का सनसनीखेज खुलासा, कहा- घर में वर्ल्‍ड कप के कपड़े-किट बैग सब था, मगर...

रॉबिन उथप्‍पा ने विराट कोहली को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. उथप्‍पा का दावा है कि अंबाती रायुडू को भारत की 2019 विश्व कप टीम से बाहर करने के पीछे जिम्‍मेदार विराट कोहली हैं

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

अंबाती रायुडू को वर्ल्‍ड कप टीम से नजरअंदाज किया गया.

उन्‍हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुना गया.

उथप्‍पा पर कोहली पर लगाया बड़ा आरोप.

रॉबिन उथप्‍पा ने विराट कोहली  को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. उथप्‍पा का दावा है कि अंबाती रायुडू को भारत की 2019 विश्व कप टीम से बाहर करने के पीछे जिम्‍मेदार विराट कोहली हैं. रायुडू को वर्ल्‍ड कप में भारत का नंबर 4 बल्लेबाज माना जा रहा था और 2018 में उनकी वापसी के बाद ऐसा लग रहा था कि वह यह काम बखूबी कर लेंगे, लेकिन एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और ऑलराउंडर विजय शंकर को चुन लिया. रायुडू ने खुद को नजरअंदाज किए जाने को हल्‍के में नहीं लिया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चयन समिति पर निशाना साधा.

रायुडू की इस पोस्ट ने उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज को तब भी नजरअंदाज किया गया, जब भारत को टूर्नामेंट के दौरान दो रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की जरूरत थी. वर्ल्‍ड कप के करीब छह साल बाद रॉबिन उथप्पा ने एक बड़ा खुलासा किया है और रायुडू  को टीम से बाहर किए जाने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है.  लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए उथप्पा ने चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि रायुडू के विश्व कप के कपड़े और किट बैग उनके घर पर थे. उन्‍होंने कहा- 

अगर उन्हें (विराट कोहली) कोई पसंद नहीं आता था, उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था तो उन्हें निकाल दिया जाता था. रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आपको बुरा लगता है. हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं सहमत हूं, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते. उनके पास वर्ल्‍ड कप के कपड़े, वर्ल्‍ड कप का किट बैग सब कुछ उनके घर पर था. एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्‍ड कप खेलने जा रहा है, लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए.मेरे हिसाब से यह सही नहीं था. 


 रायुडू ने 2019 वर्ल्‍ड कप के दौरान अपने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन दो महीने बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. इसके बाद वे कभी भारत के लिए नहीं खेले. रायुडू ने एक बार फिर 2022 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा की, लेकिन अपनी पोस्ट को हटा दिया था. उनका फाइनल संन्यास 2023 में हुआ. रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले अपने संन्यास की घोषणा की था. रायुडू ने आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद रिटायरमेंट लिया. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share