भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2025 के आखिरी दिन इस साल का आखिरी पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. कोहली ने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक लाइन का मैसेज शेयर किया. कोहली अनुष्का के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोहली ने अनुष्का के साथ जो फोटो शेयर की, उसमें दोनों के चेहरे आधे-आधे पेंट किए हुए थे.
ADVERTISEMENT
RCB के एक और स्टार ने VHT में काटा बवाल, 18 चौके और एक छक्के के दम पर ठोका शतक
कोहली के चेहरे पर स्पाइडरमैन बना था, जबकि अनुष्का के चेहरे पर तितली बनी थी. भारतीय बल्लेबाज ने इसके साथ ही लिखा कि अपनी ज़िंदगी की रोशनी के साथ अनुषका शर्मा के साथ 2026 में कदम रख रहा हूं.
दिल्ली की टीम में कर सकते हैं वापसी
कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो राउंड खेले थे. हालांकि वह अगले मैच में नहीं खेलें, मगर DCA के प्रेसीडेंट रोहन जेटली ने PTI को बताया कि कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी
हालांकि BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटरों के लिए कम से कम दो विजय हजारे मैच खेलना जरूरी किया था, लेकिन कोहली अगले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. कोहली दिल्ली के लिए अपने पहले दो मैचों में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 131 और 77 रन बनाए. इसी दौरान वह लिस्ट ए में 16,000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह मुकाम अपनी 330वीं पारी में हासिल किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने यह कारनामा 391 पारियों में किया था.
एक दिन पहले आ सकते हैं कोहली
PTI की रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठा हो जाएगी, जबकि कोहली ट्रेनिंग शुरू करने के लिए एक दिन पहले आ सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार 11 जनवरी से शुरू होगी.
मैच से पहले कैब खराब तो धक्का देकर कार को स्टेडियम ले गए खिलाड़ी, Video
ADVERTISEMENT










