विराट कोहली खेलेंगे BBL? तीन बार की विनर सिडनी सिक्‍सर्स का बड़ा ऐलान, स्‍टार खिलाड़ी के साथ दो साल की डील का किया दावा

'किंग कोहली...विराट कोहली अगले दो सीजन के लिए आधिकारिक रूप से सिक्‍सर्स का हिस्‍सा है', सिडनी सिक्‍सर्स ने मंगलवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट किया तो खलबली मच गई.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

सिडनी सिक्‍सर्स ने विराट कोहली के साथ डील का किया ऐलान.

दो साल की डील का किया दावा.

कुछ घंटे बाद सिक्‍सर्स ने बताई दावे की सच्‍चाई.

'किंग कोहली...विराट कोहली अगले दो सीजन के लिए आधिकारिक रूप से सिक्‍सर्स का हिस्‍सा है', सिडनी सिक्‍सर्स ने मंगलवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर यह पोस्‍ट किया तो खलबली मच गई. सिक्‍सर्स का यह पोस्ट आग की तरह फैल गया. टीम के दावे ने तो हर किसी को दिमाग और घूमा दिया. बिग बैश लीग की  टीम ने एक अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर कोहली की फोटो पोस्‍ट करके ऐलान किया कि भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज दो सीजन के लिए सिक्‍सर्स से जुड़ गए हैं. इस पोस्‍ट ने तो तहलका मचा दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap standings: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज के पास फिर से पर्पल कैप पहनने का मौका, जानें टॉप 5 लिस्‍ट

चर्चा तक होने लगी कि अब कोहली स्‍टीव स्मिथ की टीम में खेलते नजर आएंगे, मगर इसके साथ ही फैंस उलझन में पड़ गए, क्‍योंकि बीसीसीआई बिना संन्‍यास लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता. कोहली ने टी20 क्रिकेट से तो संन्‍यास ले लिया है, मगर वह वनडे और टेस्‍ट में एक्टिव हैं. ऐसे में कोहली का विदेशी लीग में खेलना कैसे संभव हुआ. 

कोहली से जुड़े पोस्‍ट की सच्‍चाई

इस पोस्‍ट के करीब 5 घंटे बाद टीम ने एक कमेंट करके सच्‍चाई बता दी, जिसके देख हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया. तीन बार बिग बैश लीग जीतने वाली सिडनी सिक्‍सर्स ने इसी पोस्‍ट पर कुछ घंटे बाद एक पोस्‍ट करके लिखा अप्रैल फूल. 

 


फिलहाल कोहली आईपीएल 2025 में बिजी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नॉटआउट 59 रन की पारी खेलकर इस सीजन अपने अभियान का आगाज किया था. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अगले मैच में कोहली ने 31 रन बनाए. दो मैचों में दो शानदार जीत के साथ बेंगलुरु के चार अंक है और वह पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद हैं. आरसीबी ने अपने पहले मैच में कोलकाता को सात विकेट और दूसरे मैच में चेन्‍नई को 50 रन से हराया था.

विराट कोहली-रोहित शर्मा पर आई बड़ी खबर, टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद अब बीसीसीआई ने दिग्‍गजों को लेकर लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share