गुवाहाटी में तय होगा टीम इंडिया का नया कप्‍तान! रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा को लेकर भी लिया जाएगा बड़ा फैसला

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवाहाटी में मीटिंग करेंगे, जहां टीम इंडिया को लेकर कई बड़े फैसले पर विचार किया जाएगा, जिसमें भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान का मुद्दा भी शामिल है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

गुवाहाटी में कोच, सेलेक्‍टर और बीसीसीआई सचिव की मीटिंग.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के कॉन्‍ट्रेक्‍ट पर चर्चा.

टीम इंडिया के नए कप्‍तान पर भी किया जाएगा विचार.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया 29 मार्च को गुवाहाटी में मीटिंग करेंगे, जहां टीम इंडिया को लेकर कई बड़े फैसले पर विचार किया जाएगा, जिसमें भारतीय टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान का मुद्दा भी शामिल है. दरअसल पिछले काफी समय से कप्‍तान रोहित शर्मा के संन्‍यास की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यह साफ कर दिया था कि वह संन्‍यास नहीं ले रहे और खेलना जारी रखेंगे, मगर रोहित 38 साल के होने वाले हैं. ऐसे में उनका करियर भी आखिरी पड़ाव पर माना जा रहा है.

बोर्ड भी अब अगले कप्‍तान की संभावनाओं को तलाशने लगा है और गुवाहाटी में होने वाली मीटिंग में भविष्य में टेस्‍ट कप्तानी के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती  है. इस मीटिंग में कुछ प्‍लेयर्स के भविष्‍य पर भी विचार किया जा सकता है.स्‍पोर्ट्सतक को  मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी का कहना है कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में ए प्‍लस कैटेगरी को लेकर विचार किया जा सकता है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद टीम इंडिया से इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी! गौतम गंभीर से BCCI की मीटिंग के बाद... : रिपोर्ट

ग्रेड ए प्‍लस से बाहर हो सकते हैं कोहली-रोहित

कोहली और रोहित ग्रेड ए प्‍लस कैटेगरी से बाहर हो सकते हैं. सोर्स ने इशारा किया है कि श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को भी कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिल सकता है. अय्यर को पिछले साल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया गया था. सूत्र ने आगे कहा कि मीटिंग कुछ खिलाड़ियों की उपलब्धता और टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में भी है. संभावित कप्‍तान को लेकर सोर्स ने कहा-

हमारे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन कुछ भी फैसला लेने से पहले चर्चा करने की जरूरत है.ऐसा नहीं है कि हम जबरदस्ती बदलाव करने जा रहे हैं, मगर हमें भविष्य के लिए रास्ता बनाने की जरूरत है. 

गुवाहाटी में होने वाली मीटिंग में सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. सपोर्ट स्‍टाफ में से कुछ दिग्‍गजों की छुट्टी हो सकती है. 

रिपोर्ट- नितिन श्रीवास्तव

पाकिस्‍तान सेलेक्‍टर्स का यू टर्न, भारत के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद जिसे किया था बाहर, अब उसे ऐन वक्‍त पर वनडे टीम में किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें