Gautam Gambhir-Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में खामोश चल रहा है. हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके. जिसमें पर्थ टेस्ट में जड़ा गया एक शतक भी शामिल है. इस शतक के अलावा कोहली कुछ ख़ास नहीं कर सके तो उनके टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने के चर्चा भी तेज हो चली. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने कोहली को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बड़ी सलाह दी.
ADVERTISEMENT
कोहली का समय समाप्त
36 साल के हो चुके विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने टॉकस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
विराट कोहली ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि वह अपने बेस्ट दौर से बाहर हैं और इससे उनको काफी दुख भी है. जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आएगी तो वो कहां होंगे और ऑफ स्टंप के ठीक बाहर होंगे. जिससे बिजनेस एरिया में स्लिप होगी. 36 साल की उम्र में उनको पता है कि उन्हें क्या करना होगा. आपकी सजगता धीरे-धीरे काम करती है. पोंटिंग ने कहा कि वह सामान्य से थोड़ा अधिक समय तक खेलते रहे, सेलेक्टर्स को पता होना चाहिए कि वो उन महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनको हमने देखा है. इस मामले में कोच गौतम गंभीर के भूमिका काफी अहम होगी और उनको बड़ा फैसला लेना होगा क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम का बड़ा हिस्सा रह चुके हैं. कोहली का समय समाप्त हो चुका है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली पर होंगी नजरें
36 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है. अब गौतम गंभीर की निगरानी वाली टीम इंडिया को अगले माह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है. इसके लिए बीसीसीआई ने 12 जनवरी अंतिम तारीख होने के बावजूद अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है और इसके लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मांगा है. अब विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी फॉर्म साबित करके वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें