'न वो कोचिंग देगा और न ही कमेंट्री करेगा', रवि शास्त्री का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- इंग्लैंड में...

विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि, ये खिलाड़ी एक बार अगर मैदान से चला गया तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा और न ही वापस आएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवि शास्त्री से बात करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है

शास्त्री ने कहा कि कोहली ने तो कोचिंग देंगे और न ही कमेंट्री करेंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. टी20 फॉर्मेट से वो पहले ही रिटायर हो चुके हैं. वहीं अब बस कोहली के पास एक फॉर्मेट है और वो वनडे है. इस बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली जब वनडे फॉर्मेट से रिटायर होंगे तो वो क्या करेंगे. कई ये कह रहे हैं कि वो कोचिंग दे सकते हैं. वहीं कई का मानना है कि वो कमेंट्री भी कर सकते हैं. लेकिन इस बीच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

सुनील गावस्कर ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर गौतम गंभीर पर साधा निशाना, बोले- डगआउट में बैठे लोग...

विराट मैदान से जाने के बाद कभी वापसी नहीं करेंगे

रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स स्टार के लिए कॉलम में लिखा कि, विराट कोहली अभी भी भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है लेकिन वो वनडे में अभी भी बने हुए हैं. मैं विराट को अच्छे से जानता हूं. एक बार अगर उसने क्रिकेट छोड़ दिया तो वो कभी भी वापस क्रिकेट से नहीं जुड़ेगा. वो न तो कोचिंग लेगा और न ही कमेंट्री करेगा.  लेकिन मैं उसे इंग्लैंड दौरे पर मिस करूंगा. वो चैंपियन है और मैं यही उसे याद दिलाना चाहता हूं.

कोहली कमेंट्री और कोचिंग नहीं देंगे

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, मेरे लिए विराट पिछले एक दशक का सबसे बड़ा क्रिकेटर है. उसके फैंस दुनियाभर में हैं. फैंस अक्सर टेस्ट में विराट की बैटिंग देखने के लिए आते थे. विराट वो बल्लेबाज थे जो गेंदबाज को चैलेंज करके अटैक करते थे. वहीं विरोधी टीम के सबसे तगड़े गेंदबाज को कड़ा मैसेज देते थे. 

शास्त्री के अनुसार कोहली का मैदान पर रहना ही टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ी बात थी. विराट जब मैदान पर रहते थे तब वो हमेशा लड़ते रहते थे. उन्होंने लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया था. ऐसे में टीम उन्हें काफी ज्यादा मिस करेगी, वो जिस तरह से जश्न मनाते थे वैसा कोई नहीं मनाता था. लेकिन एक बार अगर उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया तो दोबारा वो कभी नहीं लौटेंगे.

IPL: विराट कोहली-शिखर धवन जैसे दिग्‍गज जो ना कर पाए, शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी ने कर दिखाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share