विराट कोहली के पास अब सिर्फ एक फॉर्मेट बचा है और वो वनडे है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 और टेस्ट को अलविदा कह दिया है. लेकिन विराट अभी भी बेहद ज्यादा फिट हैं और लंदन में रहते हैं. विराट को दोबारा एक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में देखा जाएगा और इसी दौरान ये तय भी हो जाएगा कि विराट साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये साफ हो चुका है कि कोहली के वनडे करियर की ये आखिरी सीरीज होगी. इस बीच विराट के आईपीएल साथी दिनेश कार्तिक ने कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
'चिंता मत करो, मैं डेल स्टेन को देख लूंगा', विराट कोहली का आक्रामक रूप देख जब दंग रह गए थे दिनेश कार्तिक, अब बताई पूरी बात
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीवन की सभी डिस्ट्रैक्शन्स को बहुत अच्छे से संभाल लेते हैं. आज भी वह केवल एक फॉर्मेट में खेल रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि वह ट्रेनिंग ले रहे हैं. वह अपने शरीर को फिट रख रहे हैं और जहां भी हैं, वहां से सफलता की ओर देख रहे हैं.
कोहली का दिमाग थक गया है: कार्तिक
कार्तिक ने कोहली को लेकर आगे कहा कि, वह एक दिल्ली का तेज-तर्रार युवा लड़का था, जिसने भारत के युवाओं को पूरी तरह से आकर्षित किया. हर युवा विराट कोहली की तरह बनना चाहता है. विराट में आक्रामकता और सामने वाले को चुनौती देने वाला रवैया है. लेकिन इसे उन्होंने अपने टैलेंट से साबित किया है. यह सिर्फ दिखावा नहीं था. उन्होंने लंबे समय तक, लगभग चार से पांच साल तक, सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन के साथ इसे साबित किया. मेरे ख्याल से किसी ने भी इतनी कंसिस्टेंसी के साथ मैच जीतने की क्षमता नहीं दिखाई. समय के साथ कई लोगों ने मैच जीते, लेकिन कोहली में यह अद्भुत क्षमता थी. जितना बड़ा मैच, उतना ही वह खुद को और बेहतर तरीके से सामने लाते थे. मैं उनके साथ काफी समय रहा हूं.
हमें कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए: कार्तिक
बता दें कि जब कार्तिक से ये पूछा गया कि, क्या उन्हें अभी भी भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलना चाहिए? क्या वह पहले की तरह फिट हैं? इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि, अब मैं बस यही चाहता हूं कि वह खुश रहे. मैं उनसे कुछ बार यूके में मिला हूं, और वह बहुत खुश हैं. अगर यही चीज उन्हें खुशी देगी, तो ऐसा ही हो. मेरा मानना है कि हमें उनके दिमाग के फैसले का सम्मान और आदर करना चाहिए. मेरे ख्याल से उनका शरीर अभी भी तैयार है, और मैं यह कह सकता हूं. लेकिन जाहिर है कि उनका दिमाग अब उस स्थिति में नहीं है, जो कुछ साल पहले था. इसलिए जब वह ये समझ गए हैं कि उन्हें अब क्या करना है तो हमें इस चीज का सम्मान करना चाहिए.
कार्तिक ने अंत में यही कहा कि, क्या मैं चाहता हूं कि विराट कोहली खेलें? क्यों नहीं! मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को उस हद तक धकेला, जहां उन्होंने सब कुछ दे दिया, और शायद उन्हें मानसिक रूप से लगा कि वह थक गए हैं, उन्हें ब्रेक की जरूरत है.
ADVERTISEMENT