'किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें', बाबर आजम ने पाकिस्तानी पत्रकारों को लगाई लताड़, बोले- संन्यास लूंगा तब..., देखिए Video

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्हें किंग कहकर न बुलाया जाए. उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों को इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम अभी पाकिस्तान वनडे टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं.

बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं.

बाबर आजम के लिए पाकिस्तानी मीडिया किंग टर्म का इस्तेमाल करती है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का कहना है कि उन्हें किंग कहकर न बुलाया जाए. उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकारों को इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है. बाबर ने त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद कराची के नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बात की और कहा कि अभी उन्होंने किंग कहलाने जैसा खेल नहीं दिखाया है. जब वे संन्यास ले लेंगे तब इस बारे में बात की जानी चाहिए.

क्रिकेट में सबसे पहले वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स के लिए किंग टर्म इस्तेमाल होती थी. ऐसा क्रिकेट के मैदान पर उनके दबदबे के चलते किया जाता था. आगे चलकर भारतीय सुपर स्टार विराट कोहली के लिए भी किंग लिखा जाने लगा. इसकी नकल करते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने बाबर को भी किंग कहना शुरू कर दिया. यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी इस टर्म का इस्तेमाल करते रहे हैं. 

बाबर आजम ने किंग पुकारे जाने पर क्या कहा

 

बाबर ने 12 फरवरी को कराची में पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहली बात तो यह है कि यह किंग-किंग बोलना ज़रा कम करें. मैं ऐसा कोई किंग-शिंग हूं नहीं. जब छोड़ेंगे (क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा) तब देखेंगे.' पिछले कुछ समय से बाबर रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. अपने करियर के शुरुआती सालों में वे जिस तरह से रन बनाया करते थे अब उस तरह से रन नहीं आ रहे. इसी वजह से उन्हें साल 2024 में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. बाबर अभी पाकिस्तान वनडे टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं. साईम अयूब के चोटिल होने के चलते यह जिम्मा उन पर आया. पहले बाबर नंबर तीन पर खेला करते थे. 

बाबर आजम ठोक चुके हैं 31 इंटरनेशनल शतक

 

बाबर हालांकि नई भूमिका में जम नहीं पाए हैं. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दो मैच में वह 23 गेंद में 10 और 19 गेंद में 23 रन ही बना सके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे ही फख़र जमां के साथ ओपन करते हुए दिखेंगे. 30 साल के बाबर के नाम 59 टेस्ट में 42.77 की औसत से 4235, 125 वनडे में 55.98 की औसत से 5990 और 128 टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 31 शतक वे अभी तक लगा चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share