पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में गंभीर हादसा हो गया. कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र लाहौर में खेले गए मुकाबले के दौरान घायल हो गए. वे कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में उन्हें गेंद दिखी नहीं. इसके बाद गेंद उनके माथे पर जाकर लगी. नतीजतन रवींद्र को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उनके माथे से खून बह रहा था. चोट लगने के बाद पाकिस्तानी टीम के फिजियो ने भी उनकी मदद की.
ADVERTISEMENT
रवींद्र के साथ यह हादसा पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान 38वें ओवर में हुआ. माइकल ब्रेसवेल यह ओवर करा रहे थे. तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने शॉट खेला जो डीप स्क्वेयर लेग की तरफ गया. रवींद्र ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें गेंद दिखी नहीं. बाद में गेंद सीधे जाकर उनके माथे से टकराई. इसके बाद रवींद्र घुटने के बल बैठ गए और एक मिनट तक किसी तरह की हरकत उन्होंने नहीं की. इससे चिंता बढ़ गई.
इस दौरान रवींद्र के चेहरे से खून टपक रहा था. ऐसे में स्टेडियम का मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर लेकर मैदान पर गया. साथ ही पाकिस्तानी टीम का फिजियो भी मदद के लिए गया. हालांकि स्ट्रेचर की जरूरत नहीं पड़ी और रवींद्र खुद से चलकर बाहर गए. इस दौरान उनके चेहरे पर तौलिया लगाया हुआ था. उनकी चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी मेडिकल अपडेट का इंतजार है.
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
- पाकिस्तान के गले पड़ी नई मुसीबत, चैंपियंस ट्रॉफी से 11 दिन पहले तूफानी रफ्तार वाला बॉलर चोटिल, ओवर बीच में छोड़ गया बाहर, PCB ने दी अपडेट
- PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की अपनों के सामने हुई बेतहाशा पिटाई, ग्लेन फिलिप्स ने शतक ठोक धागे खोले, 6 गेंद में बिगाड़ दिए करियर के आंकड़े, देखिए Video