PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की अपनों के सामने हुई बेतहाशा पिटाई, ग्लेन फिलिप्स ने शतक ठोक धागे खोले, 6 गेंद में बिगाड़ दिए करियर के आंकड़े, देखिए Video

PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी की अपनों के सामने हुई बेतहाशा पिटाई, ग्लेन फिलिप्स ने शतक ठोक धागे खोले, 6 गेंद में बिगाड़ दिए करियर के आंकड़े, देखिए Video
ग्लेन फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी के 1 ओवर से 25 रन लूटे.

Highlights:

ग्लेन फिलिप्स ने 74 गेंद में छह चौकों व सात छक्कों से 106 रन की नाबाद पारी खेली.

ग्लेन फिलिप्स के वनडे करियर के पहले शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया.

ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंदों पर 25 रन बटोरे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बॉलिंग की तीन देशों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने पोल खुल गई. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों की घर पर जबरदस्ती पिटाई हुई. ग्लेन फिलिप्स के वनडे करियर के पहले शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. आखिरी 10 ओवर में 122 रन बने. इनमें भी 84 रन तो आखिरी पांच ओवर्स में आए. यह सब हुआ ग्लेन फिलिप्स के विस्फोटक खेल के दम पर. उन्होंने 74 गेंद में छह चौकों व सात छक्कों से 106 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने कीवी टीम की बैटिंग के आखिरी ओवर में 25 रन बटोरे. 

फिलिप्स ने आखिरी ओवर में चौका, छक्का, छक्का, दो रन, चौका और एक रन अफरीदी की गेंदों पर बटोरे. इनके अलावा दो रन वाइड के जरिए आए. ऐसे में शाहीन को अपने वनडे करियर में पहली बार सबसे महंगे ओवर का दंश झेलना पड़ा. इस मुकाबले से पहले कभी भी उनके एक ओवर से इतने रन नहीं गए थे. फिलिप्स ने इस तूफान के दम पर आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा किया जो 72 गेंद में आया. उन्होंने इससे पहले 48वें ओवर में भी अफरीदी को लगातार दो छक्के ठोके थे.

फिलिप्स ने बिगाड़े पाकिस्तानी बॉलर्स के आंकड़े

 

फिलिप्स के दमदार खेल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के आंकड़े बुरी तरह से बिगाड़ दिए. शाहीन के 10 ओवर से 88 रन गए. उन्हें तीन विकेट भी मिले. वहीं नसीम के 10 ओवर से 70 रन गए. खुशदिल शाह ने नौ ओवर में 66 रन लुटाए. हारिस रऊफ अच्छे रंग में दिख रहे थे लेकिन वह केवल 6.2 ओवर ही फेंके सके जिसमें 23 रन गए.

न्यूजीलैंड की बैटिंग में कौन-कौन चले

 

फिलिप्स के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 81 तो केन विलियमसन ने 58 रन बनाए. मिचेल ने 84 गेंद खेली और दो चौके व चार छक्के लगाए वहीं विलियमसन ने 89 गेंद खेलकर सात चौके लगाए. इन दोनों के अलावा रचिन रवींद्र ने 19 गेंद में 25 और माइकल ब्रेसवेल ने 23 गेंद में 31 रन की तूफानी पारी खेली. ब्रेसवेल ने एक चौका और तीन छक्के उड़ाए.