ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को बताया 'जेठानी' तो गौतम गंभीर का बयान हुआ वायरल, कहा- अब तो रिटायर..., देखिए Video

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने दी कपिल शर्मा शो में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की जेठानी कहा. इसके बाद गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

rohit sharma gautam gambhir

Story Highlights:

रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

ऋषभ पंत और गौतम गंभीर अभी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं.

रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. वे अभी भी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. मई में उन्होंने टेस्ट को अलविदा कहा था. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों पर उनका असर अभी भी बरकरार है. विकेटकीपर बल्लेबाज और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का कहना है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा हुकम चलाने वाले खिलाड़ी हैं. इस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जो बयान दिया वह काफी वायरल है. पंत, गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा सभी नेटफ्लिक्स के 'दी कपिल शर्मा शो' में शामिल हुए थे. यहीं पर पंत और गंभीर की टिप्पणी देखने को मिली.

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर! भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से कप्तान बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

शो के मेजबान कपिल शर्मा ने पूछा कि टीम इंडिया में सब पर हुकुम चलाने वाली जेठानी जैसा खिलाड़ी कौन है. जो सब पर ऑर्डर करता है भले ही सीनियर होने के चलते ऐसा कर रहा हो. इस पर पंत ने जो जवाब दिया उसने सबको हंसा दिया.

पंत, गंभीर और सिद्धू ने रोहित के लिए क्या कहा

 

भारतीय कीपर ने कहा, 'रोहित भाई हैं वैसे तो हमारे. रोहित भाई थोड़ा खुलकर आ जाते हैं.' यह सुनकर सब हंसते हैं. 

गंभीर इस बीच कहते हैं, 'अब तो रिटायर हो गया. मैंने कहा रोहित का नाम ले ले, अब तो रिटायर हो गया.'

शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे और उन्होंने पंत की टिप्पणी सुनने के बाद कहा, 'अरे बदमाश.'

पंत और गंभीर अभी इंग्लैंड में हैं और टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. वहीं चहल काउंटी चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं. अभिषेक क्रिकेट से दूर हैं लेकिन वे जल्द ही पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की शेरे पंजाब टी20 ट्रॉफी में खेलते दिख सकते हैं. 

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024

 

रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उनके नेतृत्व में भारत ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. साथ ही 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहने के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से दूर होने का फैसला किया.

IND vs ENG : मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर ने खोला बड़ा राज, कहा - उसके अंदर मैंने जो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share