पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए बिग बैश लीग डेब्यू किया. लेकिन पहले मैच में ही इस तेज खिलाड़ी की किरकिरी हो गई. शाहीन अफरीदी अपने कोटे के चार ओवर पूरे नहीं फेंक सके और उन्हें अंपायर ने बॉलिंग से रोक दिया. एक ही ओवर में दो बार हाई फुल टॉस फेंकी थी. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में उनकी यह हालत हुई. शाहीन अफरीदी केवल 2.4 ओवर फेंक सके जिसमें 43 रन गए. वे पहली बार बिग बैश लीग का हिस्सा बने हैं और डेब्यू में ही उनकी हालत खराब हो गई.
ADVERTISEMENT
भारत को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुआ बाहर
शाहीन अफरीदी को कब और कैसे बॉलिंग से हटाया
शाहीन जब अपना तीसरा और रेनेगेड्स की पारी का 18वां ओवर फेंक रहे थे तब उन्हें बॉलिंग से हटा दिया गया. इस ओवर की पहली गेंद पर ऑलिवर पीक ने उन्हें छक्का लगाया. अगली गेंद पर एक रन आया. फिर नो बॉल रही जिस पर टिम साइफर्ट ने दो रन बटोरे और अपना शतक पूरा किया. अगली गेंद पर एक रन आया. शाहीन ने फिर से नो बॉल डाली. इस पर एक रन दौड़कर भी बनाया गया. चौथी गेंद पर एक रन बना.
शाहीन ने फिर से नो बॉल फेंकी जिसकी ऊंचाई काफी ज्यादा थी. इस पर बाई के जरिए दो रन और मिले. इसके साथ ही अंपायर ने शाहीन को बॉलिंग से हटने को कहा. ब्रिस्बेन के कप्तान नाथन मैकस्वीनी को इस बारे में बताया गया. कुछ देर अंपायर से बात करने के बाद अफरीदी कैप लेकर चले गए. 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद मैकस्वीनी ने फेंकी. कुल 22 रन ओवर से बने.
शाहीन अफरीदी रहे सबसे महंगे बॉलर
शाहीन ने 2.4 ओवर बॉलिंग की जिसमें 43 रन गए. उनकी गेंदों पर चार चौके व दो छक्के लगाए. उन्होंने दो वाइड डाली और तीन नो बॉल फेंकी. वे रेनेगेड्स की तरफ से सबसे महंगे बॉलर रहे. मेलबर्न ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 212 का स्कोर बनाया. साइफर्ट ने 56 गेंद में 102 रन की पारी खेली तो ऑलीवर पीक ने 29 गेंद में 57 रन बनाए.
रील्स से सीधे पहुंचा IPL नीलामी, स्पिनर इजाज सावरिया की क्यों हो रही है चर्चा
ADVERTISEMENT










