बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के मुकाबले स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम के साथ किसी पुछल्ले बल्लेबाज जैसा बर्ताव किया. उन्होंने इस खिलाड़ी के शॉट पर सिंगल भागने से मना कर दिया. अगले ओवर में स्ट्राइक रखी और लगातार चार छक्के उड़ाते हुए कुल 32 रन बटोरे. इसके बाद जब बाबर स्ट्राइक पर आए तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वे काफी गुस्से में दिख रहे थे. ड्रेसिंग रूम में जाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बाउंड्री रोप्स पर जोर से बल्ला मारा. इस घटना का सोशल मीडिया पर काफी हल्ला रहा. साथ ही कमेंट्री बॉक्स में भी खूब चर्चा हुई.
ADVERTISEMENT
आयुष म्हात्रे का यह कैसा खेल! सीनियर क्रिकेट में हिट, अंडर 19 मैचों में रहे पिट
थंडर से मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर और स्मिथ ने पारी का आगाज किया. दोनों ने 10 ओवर में 100 रन जोड़ दिए. पारी के 11वें ओवर में क्रिस ग्रीन बॉलिंग कर रहे थे. इसमें बाबर ने लगातार तीन गेंद डॉट खेली और आखिरी को लॉन्ग ऑन की तरफ धकेला. वे सिंगल लेना चाहते थे लेकिन स्मिथ ने साफ मना कर दिया. बाबर बाद में उनसे कहते दिखे कि रन आराम से बन सकता था. ऐसा लगा कि स्मिथ कह रहे हो कि पावर सर्ज लेना है अगले ओवर में और स्ट्राइक वे रखेंगे. बाबर इससे नाखुश दिखे.
स्मिथ ने लगातार 4 छक्कों से बटोरे 32 रन
इससे स्मिथ की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अगले ओवर में पावर सर्ज लिया. रयान हैडली ने यह ओवर फेंका. स्मिथ ने पहली चार गेंद पर चार छक्के उड़ाए. अगली गेंद पर चौका लगाया और यह नो बॉल भी रही. हैडली फिर वाइड फेंक बैठे. इससे अगली गेंद खाली रही. ओवर का अंत स्मिथ ने दो रन के साथ किया. इससे कुल 32 रन ओवर से मिले. यह बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा.
बाबर आजम स्ट्राइक मिलते ही हुए आउट
सिक्सर्स की पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर स्ट्राइक पर थे. नाथन मैक्एंड्रयू बॉलिंग के लिए और उनकी पहली गेंद पर ही बाबर बोल्ड हो गए. वे 39 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. उनकी स्ट्राइक रेट 120.51 की रही. जब वे वापस जा रहे थे तब गुस्से में थे और उन्होंने बल्ला जोर से बाउंड्री रोप्स पर मारा.
स्मिथ ने इस मुकाबले में 41 गेंद में शतक बनाया. यह बीबीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज सैकड़ा रहा. वे 42 गेंद में पांच चौकों व नौ छक्कों से 100 रन बनाकर आउट हुए. यह टी20 क्रिकेट में स्मिथ का पांचवां शतक रहा.
IND W vs AUS W सीरीज का शेड्यूल आया सामने, टेस्ट से टी20 तक होगी टक्कर
ADVERTISEMENT










