विस्फोटक बल्‍लेबाज निकोलस को हुई जेल, एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो ड्रग्‍स मिलने पर फंसे

Nicholas arrested for carrying Drugs: विस्‍फोटक बल्‍लेबाज निकोलस को जेल हो गई है. एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो ड्रग्‍स मिलने से वेस्‍टइंडीज में जन्‍में निकोलस मुश्किल में फंस गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

निकोलस किर्टन

Story Highlights:

निकोलस के सामान के साथ करीब 9 किलो कैनबिस मिला.

अधिक मात्रा में कैनबिस मिलने पर पुलिस ने निकोलस को हिरास्‍त में लिया.

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज निकोलस को जेल हो गई है. एयरपोर्ट पर सामान के साथ 9 किलो  ड्रग्‍स मिलने से वेस्‍टइंडीज में जन्‍में निकोलस मुश्किल में फंस गए हैं. जमैका ग्लेनर की एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस किर्टन को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस ले जा रहे थे, जिसे गांजा या मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है. लगभग 57 ग्राम तक कैनबिस को रखना अपराध की कैटेगरी में नहीं रखा जाता, लेकिन लोगों को इसे सार्वजनिक रूप से ले जाने की अनुमति नहीं है और कोई ऐसा करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि निकोलस के पास लिमिट से लगभग 160 गुना अधिक मात्रा में ड्रग था, जिसके कारण उन्‍हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया. 

ये भी पढ़ें : 'हर गेंद पर छक्‍का मारना अग्रेशन नहीं होता', कोलकाता की जीत के बाद वेंकटेश अय्यर की SRH के बल्लेबाजों को सलाह


कौन हैं निकोलस किर्टन? 

निकोलस किर्टन का जन्‍म बारबाडोस में हुआ था. वह उस टीम के लिए अंडर 17 और अंडर 19 स्‍तर पर क्रिकेट भी खेल. वह वेस्‍टंडीज अंडर 19 टीम का भी हिस्‍सा रहे. हालांकि वह वेस्‍टइंडीज के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. निकोलस की मां कनाडा से थी, जिस वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध थे. विस्‍फोटक बल्लेबाज ने कनाडा के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला और फरवरी 2018 में ओमान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.

पिछले साल जुलाई में निकोलस को सभी फॉर्मेट में कनाडा का कप्तान नियुक्त किया गया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कनाडा के लिए 21 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 514 और 627 रन बनाए. कनाडा को 18 अप्रैल से बहामास, बरमूडा, यूएसए और केमैन आइलैंड्स के साथ नॉर्थ अमेरिका कप में खेलना है. हालांकि निकोलस की गिरफ्तारी से उनके खेलने की संभावना कम नजर आने लगी है.

ये भी पढ़ें : Nicholas granted bail : निकोलस ड्रग्स के मामले में जेल जाने के बाद छूटे, दो दिन बाद मिली बड़ी राहत 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share