IPL 2025 में रनों के सूखे से जूझ रहा विस्‍फोटक बल्‍लेबाज टीम से बाहर, आयरलैंड-इंग्‍लैंड दौरे के लिए वेस्‍टइंडीज का बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 में रनों के सूखे से जूझे रहे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शिमरॉन हेटमायर को वेस्‍टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शिमरॉन हेटमायर

Highlights:

वेस्‍टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम का किया ऐलान.

शिमरॉन हेटमायर स्‍कवॉड से बाहर.

आईपीएल 2025 में रनों के सूखे से जूझे रहे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शिमरॉन हेटमायर को वेस्‍टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड से बाहर कर  दिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को 21-25 मई तक आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और और 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ इतने ही वनडे मैचों  की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

शुभमन गिल क्‍या कप्‍तानी के भार के कारण दबाव में हैं? गुजरात टाइटंस के डायरेक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- टेंशन हो सकती है कि...

टीम में उन खिलाड़ियों शामिल किया गया, जो 2024 के आखिर में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज जीत के दौरान सफल रहे थे. व्‍हाइट बॉल टीम के लिए यह इस साल का पहला दौरा होगा और क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को वल्‍डर् कप 2027 से पहले अपनी वनडे टीम बनाने पर फोकस करने का मौका देगा.

11 पारियों में 216 रन

इस अहम दौरे के लिए वनडे टीम से हेटमायर को बाहर रखा गया है. वह इस वक्‍त आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, मगर रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 12 मैचों की 11 पारियों में उन्‍होंने 216 रन बनाए.  हेटमायर दिसंबर 2024 में बांग्लादेश को 3-0 से हराने वाली टीम का हिस्सा थे. हालांकि राजस्‍थान प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. ऐसे में हेटमायर के पास 21 मई को डबलिन में शुरू होने वाली आयरलैंड वनडे सीरीज के लिए उनके पास वापस आने का मौका था. आयरलैंड सीरीज के तुरंत बाद वेस्‍टइंडीज टीम 28 मई से एजबेस्‍टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 

इन प्‍लेयर्स की वापसी

वेस्टइंडीज की टीम में 18 साल ज्वेल एंड्रयू की वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. एंड्रयू ने घरेलू क्रिकेट में सात लिस्ट ए पारियों में 275 रन बनाए हैं. शे होप टीम की अगुआई करेंगे.तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी हुई है.

आयरलैंड और इंग्‍लैंड दौरे के लिए वेस्‍टइंडीज की टीम:  शे होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share