वेस्ट इंडीज की टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 में दिखाई नहीं देगी. टीम भारत की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. पाकिस्तान में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में वेस्ट इंडीज ने अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को छह विकेट से हराया मगर यह काफी नहीं रहा. नेट रन रेट के मसले पर वेस्ट इंडीज पीछे रह गया और उसका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया. महज 0.013 नेट रन रेट की वजह से विंडीज टीम वर्ल्ड कप खेलने से बाहर हो गई.
ADVERTISEMENT
विंडीज टीम को 10 ओवर में 167 रन बनाने थे लेकिन उसने 10.5 ओवर में 168 रन बनाए. मगर वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन इस वजह से उसके हाथ से नहीं फिसला. अगर विंडीज की टीम 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्के की जगह चौका लगाती तो वह आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर क्वालीफाई कर सकती थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है.
लाहौर में खेले गए मुकाबले में थाईलैंड की टीम एफी फ्लेचर के चार विकेट और आलिया एलन के तीन विकेट के आगे 46.1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई. उसके लिए नत्थकन चंथम ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली जो 98 गेंद में सात चौकों की मदद से आई. थाईलैंड के टॉप चार बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए लेकिन इसके बाद वालों ने निराश किया.
वेस्ट इंडीज ने कैसे की बैटिंग
वेस्ट इंडीज को वर्ल्ड कप खेलने के लिए 10 ओवर में लक्ष्य हासिल करना था. कप्तान हैली मैथ्यूज ने आतिशी अंदाज अपनाया और 29 गेंद में 70 रन कूटते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. उन्होंने कियाना जोसेफ (26) के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 81 रन जोड़ दिए. जोसेफ 12 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद आउट हुईं. अगले ओवर में मैथ्यूज भी लौट गईं तब विंडीज टीम का स्कोर सात ओवर में 105 रन था. इसके बाद शिनेल हेनरी (48) ने मोर्चा संभाला और रनों की बारिश जारी रखी.
विंडीज टीम से कहां गलती हो गई
10 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 156 रन था. अब उसे जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे. हेनरी 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. अगली गेंद पर एलन ने चौका लगाया फिर सिंगल लिया. अब वेस्ट इंडीज चौका और छक्का लगाकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती थी मगर स्टेफनी टेलर ने सिक्स जड़ा और वेस्ट इंडीज जीतकर भी बाहर रह गया. इस नतीजे ने विंडीज खिलाड़ियों को दिल तोड़ दिया और कइयों के आंसू निकल आए.
ये भी पढ़ें
अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से क्यों किया गया बाहर? BCCI ने बताई ये बड़ी वजह
ADVERTISEMENT