रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने जीता. लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ी जहां आईपीएल में व्यस्त हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से अभिषेक नायर, टी. दिलीप और सोहम देसाई को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ तो इस बीच अभिषेक नायर ने केकेआर से जुड़ने के बाद इस रिपोर्ट को सच साबित कर दिया है.
अभिषेक नायर क्यों हुए बाहर ?
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में असिस्टेंट कोच के तौरपर शामिल अभिषेक नायर अब केकेआर से जुड़ चुके हैं. क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई को टीम इंडिया और उसके सपोर्ट के प्रदर्शन से कोई समस्या नहीं था. लेकिन बोर्ड सपोर्ट स्टाफ में इतने अधिक सदस्यों को नहीं चाहता था. जिसके चलते अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अब माना जा रहा है कि इनके साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी बाहर हो चुके हैं.
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में अब कौन-कौन ?
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में अब गौतम गंभीर हेड कोच के तौरपर बने हुए हैं. जबकि रयान टेन डोशेट(असिस्टेंट कोच) और मोर्ने मोर्केल गेंदबाजी कोच के रूप में बने हुए हैं. वहीं बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक भी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में नजर आएंगे. भारतीय टीम अब अपने इसी सपोर्ट स्टाफ के साथ आईपीएल के बाद जून माह में इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लंबे दौरे पर जाएगी.
ये भी पढ़ें :-