टीम इंडिया में कौन है 'गजनी' ? सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा की तरफ देखा तो मिला ये अजीब रिएक्शन, Video देख सबकी छूटी हंसी

सूर्यकुमार से जैसे ही पूछा गया कि टीम इंडिया में गजनी कौन है. इस पर रोहित शर्मा शर्म से अपने मुंह पर हाथ रख लेते हैं और बाकी सभी खिलाड़ी उनका नाम लेते हुए तमाम किस्से सुनाते हैं.

Profile

Shubham Pandey

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma : टीम इंडिया का कौन है 'गजनी'

Rohit Sharma : रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma : बांग्लादेश के सामने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद अब रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे कपिल शर्मा के शो में नजर आए. जिसका टीजर सामने आया तो इसमें सूर्यकुमार यादव से एक बहुत ही बेहतरीन सवाल पूछा गया. सूर्यकुमार से जैसे ही पूछा गया कि टीम इंडिया में गजनी कौन है. इस पर रोहित शर्मा शर्म से अपने मुंह पर हाथ रख लेते हैं और बाकी सभी खिलाड़ी उनका नाम लेते हुए तमाम किस्से सुनाते हैं. 

सूर्यकुमार ने दिया मजेदार जवाब 


कपिल शर्मा के शो में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया में गजनी कौन है. इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा की तरफ देखा और वह समझ गए सब उनका नाम लेने वाले हैं. शिवम दुबे ने फिर कहा कि वह टॉस के समय में नाम भूल जाते हैं. इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि नहीं नहीं नाम तो दूर की बात वो तो सिक्का ही भूल जाते हैं. इस पर सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

 

टॉस के दौरान रोहित कई बार चीजें भूले 


दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा जब टॉस के लिए गए तो जीतने के बाद यही भूल गए कि उन्होंने मीटिंग में बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या लेने का प्लान बनाया था. इसके बाद एक और मैच में वह सिक्का जेंब में रखकर भूल गए थे कि कहां है. कई साल पहले रोहित शर्मा के चीजें भूलने वाली बात का सबसे पहले खुलासा विराट कोहली ने किया था. रोहित कई बार विदेशी दौरों पर अपना पासपोर्ट भी भूल जाते हैं. इसलिए उनकी सभी चीजें समेटने में टीममेट्स भी अक्सर मदद करते रहते हैं. 


रोहित की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जबकि इसके बाद भारतीय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share