लाहौर में पैदा हुए स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में डेब्यू में कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. मोहम्मद अब्बास ने नेपियर में खेले गए पहले मुकाबले में सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया. नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे अब्बास को मार्क चैपमैन के शतक और डेरिल मिचेल के 76 रन से मदद मिली. ऐसे में उन्होंने खुलकर खेला.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद अब्बास के नाम अब वनडे डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने का रिकॉर्ड हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के क्रुणाल पंड्या के नाम था जिन्होंने 26 गेंदों पर ये कारनामा किया था. पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 साल पहले ऐसा किया था.
कौन हैं मोहम्मद अब्बास?
मोहम्मद अब्बास का जन्म साल 2003 में हुआ था. लेफ्ट आर्म सीम गेंदबाज के पिता का नाम अजहर अब्बास है जो पाकिस्तान में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. अजहर पेशावर और पाकिस्तान रेलवे के लिए खेल चुके हैं. साल 2000 में वो फिर न्यूजीलैंड में मूव हुए. इसके बाद उन्होंने अपने करियर के फाइनल दौर में वेलिंग्टन और ऑकलैंड के लिए खेला. अजहर फिलहाल वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के असिस्टेंट कोच हैं.
न्यूजीलैंड के ज्यादातर ऑलराउंडर आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि सभी फिलहाल देश के लिए मैच खेल रहे हैं. ऐसे में मोहम्मद को इसी के चलते वनडे टीम में मौका मिला. इस खिलाड़ी ने डेब्यू पर कुल तीन चौके और इतने ही छक्का लगाए. वेलिंग्टन के लिए उन्होंने साल 2023 में डेब्यू किया था. ऐसे में 21 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 130 है और उन्होंने कुल 12 विकेट लिए हैं.
मैच की बात करें तो 50 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 344 रन ठोके. मार्क चैपमैन के 132 रन और डेरिल मिचेल ने 76 रन ठोके. दोनों के बीच 199 रन की साझेदारी हुई. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान ने एक समय 3 विकेट गंवा कुल 249 रन ठोक दिए थे. टीम को और 96 रन ठोकने थे. लेकिन तभी टीम ने 22 गेंदों पर 7 विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT