कौन हैं मुख्तार हुसैन जिन्होंने आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी में किया है रिप्लेस, जानिए क्यों है स्पॉटलाइट में

आकाश दीप चोट के चलते दलीप ट्रॉफी की ईस्ट जोन की टीम से बाहर हो चुके हैं. आकाश दीप को असम के गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने रिप्लेस किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान बॉल जांचते आकाश दीप

Story Highlights:

आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे

आकाश दीप को मुख्तार हुसैन ने रिप्लेस किया है

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह नए गेंदबाज की एंट्री हुई है जिनका नाम मुख्तार हुसैन है. मुख्तार असम के रहने वाले हैं. मुख्तार एक तेज गेंदबाज हैं जो सटीक लाइन लेंथ और स्पीड के लिए जाने जाते हैं. दलीप ट्रॉफी का आयोजन बेंगलुरु में 28 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा. बिहार के 28 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल  के लिए खेलते हैं. हाल ही में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें फिटनेस की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह 6-टीमों वाली दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

स्मिथ और विलियमसन की तूफानी पारी से जीता लंदन, जो रूट की टीम को मिली 21 रन से करारी हार

कौन हैं मुख्तार हुसैन?

आकाश दीप ने इंग्लैंड में भारत के लिए तीन टेस्ट खेले और 13 विकेट हासिल किए. घरेलू क्रिकेट में उन्हें पिछले हफ्ते ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह असम के तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन को टीम में शामिल किया गया है. मुख्तार हुसैन ने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 132 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके साथ ही, मुख्तार ने 61 पारियों में 580 रन भी बनाए हैं. वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. 11 जनवरी 1999 को जन्मे दाएं हाथ के मुख्तार हुसैन असम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.

आकाश दीप की गैरमौजूदगी में, इशान किशन की कप्तानी वाली टीम की गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी संभालेंगे. वहीं, दूसरी ओर से बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगे. आकाश दीप ने 23 फरवरी 2024 को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. अब तक वह कुल 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 28 बल्लेबाजों को आउट किया है. उनके 28 विकेटों में से 10 विकेट अकेले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में आए, जो 2-6 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में आकाश दीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह अंग्रेजी बल्लेबाजों को आउट किया. बर्मिंघम टेस्ट में 41.1 ओवर में 187 रन देकर 10 विकेट लेना इंग्लैंड में खेले गए किसी रेड-बॉल मैच में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम:

इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईस्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीराम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुक्तार हुसैन, और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: आश्विरद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक समल, सुदीप के. घरामी, और राहुल सिंह.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share