स्मिथ और विलियमसन की तूफानी पारी से जीता लंदन, जो रूट की टीम को मिली 21 रन से करारी हार

स्मिथ और विलियमसन की तूफानी पारी से जीता लंदन, जो रूट की टीम को मिली 21 रन से करारी हार
ट्रेंट राकेट के खिलाफ शॉट खेलने केन विलियम्सन

Story Highlights:

स्मिथ और विलियमसन की पारी से जीती लंदन की टीम

जो रूट की ट्रेंट रॉकेट्स को मिली पहली हार

इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग का रोमांच चरम पर है. इस लीग के 13वें मैच में लंदन स्पिरिट की टीम से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का प्रमोशन करके उनको ओपनिंग में भेजा गया. स्मिथ ने 52 रन बनाए तो केन विलियम्सन ने भी 45 रन का योगदान दिया. जिससे लंदन ने 100 गेंद में 162 रन बनाए और फिर जो रूट वाली ट्रेंट रॉकेट्स 141 रन ही बना सकी और उसे इस लीग में स्मिथ व विलियसन की धांसू बैटिंग से पहली हार का सामना करना पड़ा.

जो रूट की टीम को मिली हार

163 रन के लक्ष्य का पीछा करने टॉम बेंटन के साथ ओपनिंग में जो रूट आए. रूट ने कुछ कमाल के शॉट्स लगाये लेकिन 24 गेंद में तीन चौके से वो 27 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा टॉम बेंटन ने 31 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 46 रन की पारी खेली. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस 22 गेंद में चार छक्के से 35 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन बाकी बल्लेबाजों से मदद नहीं मिलने के चलते वह जीत नहीं दिला सके. ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद में छह विकेट पर 141 रन ही बना सके और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर महिला टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, नंबर -8 और 9 की बैटर ने एक गेंद रहते दिलाई रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर महिला टीम इंडिया ने जीती वनडे सीरीज, नंबर -8 और 9 की बैटर ने एक गेंद रहते दिलाई रोमांचक जीत