कौन हैं वैष्णवी शर्मा जिन्हें पिता ने कुंडली देखकर क्रिकेटर बनाया, फरवरी में वर्ल्ड चैंपियन और अब सीनियर टीम में डेब्यू

Who is vaishnavi sharma: वैष्णवी शर्मा फरवरी 2025 में अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी. तब उन्होंने छह मैचों में 17 विकेट लिए थे. इस दौरान मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक समेत पांच विकेट लेकर इतिहास रचा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वैष्णवी शर्मा मध्य प्रदेश से आती हैं. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

वैष्णवी शर्मा ने विशाखापत्तनम टी20 इंटरनेशनल से टीम इंडिया में डेब्यू किया.

वैष्णवी शर्मा ने पहले T20I में 4 ओवर में केवल 17 रन दिए.

वैष्णवी शर्मा के पिता ग्वालियर की जिवाजी यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोलॉजी के प्रोफेसर हैं.

Who is vaishnavi sharma: भारत की वैष्णवी शर्मा ने 21 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने विशाखापत्तनम टी20 मुकाबले के जरिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला. मध्य प्रदेश से आने वाली वैष्णवी भारत की ओर से टी20 क्रिकेट खेलने वाली 89वीं महिला बनी. उन्होंने पहले ही मुकाबले में छाप भी छोड़ी. वैष्णवी ने चार ओवर फेंके और केवल 17 रन खर्च किए. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगभग विकेट ले लिया लेकिन श्री चरणी ने उनकी गेंद पर हसिनी परेरा का कैच टपका दिया. वैष्णवी ने डेब्यू में नौ गेंद डॉट डाली. वह भारत की तरफ से सबसे इकनॉमिकल बॉलर रही. भारत ने पहला टी20 मुकाबला आठ विकेट से जीता.

भारत ने श्रीलंका के सामने टपकाए 5 कैच, हरमनप्रीत को नहीं पता क्यों हो रहा ऐसा

20 साल की वैष्णवी बाएं हाथ की फिरकी बॉलर है. वह फरवरी 2025 में अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थी. उस टूर्नामेंट में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक समेत कुल पांच विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन ने उन्हें सबके ध्यान में ला दिया था. भारतीय टीम के दूसरी बार अंडर 19 महिला वर्ल्ड चैंपियन बनने में वैष्णवी का अहम रोल रहा. उन्होंने छह मैच में 4.35 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे. इससे वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली बॉलर रही थी.

वैष्णवी WPL Auction में रही थी खाली हाथ

 

वैष्णवी ने पिछले महीने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ऑक्शन में नाम भेजा था. वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रडार पर थे. लेकिन ऑक्शन में किसी ने उन पर बोली नहीं लगाई. इससे वैष्णवी खाली हाथ रह गई. इससे वह थोड़ा निराथ थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें भारतीय टीम में खेलने के लिए चुन लिया गया.

वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में मचाई धूम

 

वैष्णवी ने पिछले दो सीजन में मध्य प्रदेश और सेंट्रल जोन के लिए अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वह पिछले साल टी20 ट्रॉफी जीतने वाली मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा थी. अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने सीनियर वीमेंस टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने नौ मैच में 21 विकेट लिए. इससे उनकी टीम फाइनल तक गई थी. इसके बाद वैष्णवी ने सीनियर वीमेंस इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में पांच मैच में 12 शिकार किए.

वैष्णवी के पिता एस्ट्रोलॉजर, कुंडली देखकर किया फैसला

 

वैष्णवी के पिता एस्ट्रोलॉजर हैं और वे ग्वालियर की जिवाजी यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोलॉजी के प्रोफेसर हैं. उन्होंने बेटी की कुंडली देखने के बाद उसे क्रिकेट में आगे बढ़ने में मदद की. उन्होंने दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वैष्णवी की कुंडली में मेडिसिन व स्पोर्ट्स में अच्छा करने के संकेत थे. इसी वजह से उन्होंने बेटी को खेल का ध्यान खेल में लगाया.

ILT20: शाकिब-पोलार्ड के कमाल से MI एमिरेट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, वाइपर्स हारे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share