IND vs PAK: बीसीसीआई अधिकारी क्यों एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं गए

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल के साथ इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हैं. पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम जीती है. बीसीसीआई के अधिकारी एशिया कप में अभी तक नहीं गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav and Salman Agha

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल आज होना है. (Photo: Associated Press)

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने हुए.

बीसीसीआई का कोई अधिकारी एशिया कप 2025 का मैच देखने नहीं गया.

28 सितंबर को एशिया कप फाइनल के साथ बीसीसीआई के चुनाव भी हुए.

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. रात आठ बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का कोई अधिकारी एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं जाएगा.

Asia cup Final, IND vs PAK: हार्दिक पंड्या एशिया कप फाइनल से हुए बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ अब ये युवा बैटर खेलेगा मैच

बीसीसीआई अधिकारी एशिया कप फाइनल देखने क्यों नहीं गए

 

बीसीसीआई अधिकारी एशिया कप 2025 में कोई भी मैच देखने यूएई नहीं गए. इनमें भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के मुकाबले शामिल है. भारत और पाकिस्तान के बीच इन दोनों स्टेज पर दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली. पता चला है कि बीसीसीआई ने देश के माहौल को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टेडियम नहीं जाने का फैसला किया. इसी वजह से अभी तक कोई अधिकारी दुबई नहीं गया.

बीसीसीआई चुनाव वाले दिन एशिया कप फाइनल

 

एशिया कप 2025 के फाइनल के दिन बीसीसीआई एजीएम यानी सालाना आम बैठक मुंबई में हुई. इसमें बीसीसीआई अधिकारियों के चुनाव हुए. इसमें मिथुन मन्हास नए प्रेसीडेंट बने. इस वजह से भी बीसीसीआई अधिकारी एशिया कप 2025 फाइनल के लिए दुबई नहीं गए. ऐसे में भारत-पाकिस्तान फाइनल में बीसीसीआई का कोई अधिकारी दुबई स्टेडियम में नहीं होगा.

BCCI चुनावों में क्या हुआ

 

बीसीसीआई चुनावों में मन्हास के नए प्रेसीडेंट बनने के अलावा राजीव शुक्ल उपाध्यक्ष, देवजीत सैकिया सचिव, प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव और रघुराम भट कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए. शुक्ला और सैकिया पहले से ही क्रमश: उपाध्यक्ष और सचिव पद पर थे. भाटिया कोषाध्यक्ष से संयुक्त सचिव बने हैं तो रघुराम पहली बार बीसीसीआई अधिकारी बने हैं. वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके पास क्रिकेट खेलने का अनुभव भी है.

Asia Cup Final से पहले पाकिस्तान फिर बिलबिलाया, अर्शदीप सिंह को लेकर ICC के सामने गिड़गिड़ाया

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share