मोहम्मद सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट से क्‍यों नहीं लिया था आराम? शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर दिया था ऑप्‍शन, गेंदबाज ने अब किया खुलासा

मोहम्‍मद सिराज ने खुलासा किया कि जब वह इंग्‍लैंड पहुंचे थे तो उनका लक्ष्‍य सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

इंग्‍लैंड दौरे पर सिराज ने 5 मैचों में कुल 23 विकेट लिए थे.

मोहम्‍मद सिराज ने खुलासा किया कि उन्‍हें इंग्‍लैंड दौरे पर 5वें और आखिरी टेस्‍ट मैच से आराम का विकल्‍प मिला था, मगर उन्‍होंने आराम की बजाय खेलने का फैसला लिया. शुभमन गिल ने मैच से पहले उनसे फिटनेस को लेकर पूछा था और आराम लेने का विकल्‍प दिया था. शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम जून में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी, जहां सिराज ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्‍तान को पीटने के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत का भारतीयों को मैसेज

सिराज सीरीज के सभी पांचों मैच खेले थे,  जबकि स्‍टार बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते  पांच में से तीन मैच खेले थे. ऐसे में सिराज के वर्कलोड को भी मैनेज किए जाने की बात हो रही थी. अब इंडियन एक्‍सप्रेस से बात करते हुए सिराज ने कहा कि उन्‍हें सीरीज के आखिरी मैच में आराम का विकल्‍प दिया गया था, क्‍योंकि वह काफी थके हुए भी लग रहे थे, इसके बावजूद उन्‍होंने खेलने का फैसला लिया.

आराम का विकल्‍प मिलने के बावजूद सिराज ने क्‍यों किया 5वां टेस्‍ट खेलने का फैसला?

इस पर सिराज ने कहा कि मैच से पहले शुभमन गिल ने मुझसे पूछा था कि कैसी है तुम्‍हारी बॉडी? मैंने कहा कि बिल्कुल फर्स्ट-क्लास.  उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं खेलूंगा. मैंने हाँ कहा. जिसके बाद उन्होंने कहा कि तुम हमारे लिए मुख्य गेंदबाज़ हो, जसप्रीत बुमराह की तरह तुम ही फ़ैसला करो. मैंने कहा कि मैं उपलब्ध हूं और 100 प्रतिशत फिट हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. 

सिराज किस लक्ष्‍य के साथ इंग्‍लैंड गए थे? 

इंग्‍लैंड सीरीज सिराज के नाम रही. उन्‍होंने बजाया कि जब उन्‍होंने इंग्‍लैंड में कदम रखा था तो उनका लक्ष्‍य वहां सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना था.पूरी सीरीज के दौरान कि वो मानसिक रूप से फिट थे और पूरी तरह उपलब्ध रहना चाहता था और सभी पांच मैच खेलना चाहता था. सिराज ने बताया कि जब‍ उन्‍हें पता चला कि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे, तो वह अपना 100 प्रतिशत देना चाहते थे, क्योंकि वह टीम में दूसरे सीनियर तेज गेंदबाज थे.


एंडरसन तेंदुलकर 2025 ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा विकेट किसने लिए? 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लिए थे.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज का परिणाम क्‍या रहा?  

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share